नए EMI प्लान के कारण TVS iQube को खरीदना हुआ और भी ज्यादा आसान

TVS iQube

दुनिया अब ग्रीन फ्यूचर के तरफ आगे बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल आज कल ट्रेंड में है । EVs ने आज के जामने में हमारे कम्यूट के तरीके को पुरे तरह से ट्रांसफॉर्म कर दिया है। और ऐसा करके इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अपना कंट्रीब्यूशन दे रही है एक साफ़ पर्यावरण के लिए। आज कल के बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में, TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सभी का ध्यान अपनी ओर कीच रखा है। इसमें मिलने वाला आउटस्टैंडिंग डिज़ाइन, अफ्फोर्डेबिलिटी ओर परफॉरमेंस ने इसको सभी के बिच इतना पॉपलुआर बना दिया है, की आज यह भारत के टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है।

पावर और परफॉरमेंस

TVS iQube
TVS iQube

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें एक 4.56 Kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंपनी ने पावर BLDC hub मोटर का भी इस्तेमाल किया है, जो की 4.4kW की है। यह स्कूटर इस बैटरी ओर मोटर के दमदार कॉम्बिनेशन से 145 km की रेंज निकल पति है। इसके अल्वा इसकी पावरफुल मोटर के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 82kmph की टॉप स्पीड भी दे पाती है। इस स्कूटर के साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है, जो की इस स्कूटर को मत्र 4 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।

मॉडर्न फीचर्स और फ्यूचरिस्टिक राइड

TVS iQube में आपको कई सारे मॉडर्न और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है, जो की इस स्कूटर को एक प्रीमियम लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बना देते है। इस इ-स्कूटर में आपको बॉट्स एलाय व्हील्स, डिस्क ब्रेक्स, टुबलेस टायरस, LED लाइटिंग, DRL, बूट लाइट, यूजर फ्रेंडली टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS और फ़ास्ट चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इसमें आपको 17 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।

किफायती दाम और EMI प्लान्स

TVS कंपनी ने अपनी इस iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को सभी तक पहुंचाने के लिए इसको बहुत ही ज्यादा सस्ते दाम पर लांच किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट में मत्र ₹1,58,720 रुपए से उपलब्ध है। अगर इसकी EMI प्लान्स की बात करि जाये तो को भी कस्टमर मत्र ₹18,000 की डाउनपेमेंट कर, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकता है। जहा फिर उससे हर महीने ₹5,051 रुपए की मासिक इन्सटॉलमेंट भरनी पड़ेगी। यह इन्सटॉलमेंट का पीरियड 36 महीने का होगा।

Leave a Comment