TVS Apaceh RTR310 की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

TVS अपाचे RTR 310 मोटरसाइकिल

अगर आप आपके लिए एक स्पोर्टी और स्टाइलिश मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की बड़े ही आराम से सिटी ट्रैफिक और तिविस्टी सड़को पे चलाई जा सके, तो आपके लिए TVS अपाचे RTR 310 एक बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। यह मोटरसाइकिल असल में TVS कंपनी की एक फ्लैगशिप स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल है। TVS एक जानी मानी भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और दमदार परफॉरमेंस वाली टू व्हीलर के लिए जानी जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS अपाचे RTR 310
TVS अपाचे RTR 310

TVS अपाचे RTR 310 में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की cyborg से प्रेरित लगता है, cybrog असल में एक हाइब्रिड है इंसान और मशीन का। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट में स्प्लिट LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की cyborg की आखो के तरह दिखाई देते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको इसके रियर में ट्विन स्ट्रिप LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल टोन कलर स्कीम देखने को मिल जाती है, जो की काले और पिले या काले और लाल रंग के विकल्प के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS अपाचे RTR 310
TVS अपाचे RTR 310

TVS अपाचे RTR 310 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 312.12 cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 9700 rpm पे 35.08 bhp की पावर और 6650 rpm पे 28.7 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आता है।

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको क्विक शिफ्टर भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको तीन अलग अलग प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है : अर्बन, रेन और स्पोर्ट। इस मोटरसाइकिल में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड और 30 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरडिटेल
मोटरसाइकिलTVS Apache RTR 310
इंजन312.12 cc सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड
पावर35.08 bhp @ 9700 rpm
टार्क28.7 Nm @ 6650 rpm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल
ड्राइविंग मोड्सअर्बन, रेन, स्पोर्ट्स
टॉप स्पीड150 kmph
माइलेज30 kmpl

किफायती कीमत

TVS मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा सस्ती मोटरसाइकिल में से एक होती है। TVS अपाचे RTR 310 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.42 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.57 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए अभी कुछ नए EMI प्लान निकाले है जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो गया है।

मॉडलमूल्यEMIडाउनपेमेंट
Standard₹2.43 लाख₹7,520₹0.27 लाख
Arsenal Black with Quickshifter₹2.64 लाख₹8,160₹0.30 लाख
Fury Yellow₹2.68 लाख₹8,280₹0.30 लाख

यह भी देखिए: Tata Harrier अब मिलेगी काफी किफायती EMI प्लान पर

Leave a Comment