Tork Kratos R मोटरसाइकिल
इलेक्ट्रिक गाड़िया भारत के अंदर इस वक्त बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। आज कल के ज़माने में हर कोई अब इलेक्ट्रिक वाहनों के ओर देखता है और उन्हें खरीदने की कामना करता है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों में आपको बढ़िया रेंज और परफॉरमेंस वाली कार और स्कूटर तो बहुत देखने को मिल जाते है, परन्तु भारत के अंदर अभी कुछ ही कम्पनिया है, जो की बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बना रही है। इन्ही कुछ गिनी चुनी कंपनियों में से एक है, टॉर्क मोटर्स भी है। यह कंपनी अपनी टॉर्क करतोस R मोटरसाइकिल के लिए भारत में जानी जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको शानदार डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
Tork Kratos R एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस मोटरसाइकिल में आपको एक्सियल फ्लक्स परमानेंट मैगनेट मोटो देखने को मिल जाती है। इस पावरफुल मोटर के कारण यह मोटरसाइकिल 9 kw या 12 bhp की पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर पाती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको 4 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की IP67 की वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 180 km की रेंज भी देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल मत्र 3.5 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 105 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | डिटेल |
---|---|
मोटर | एक्सियल फ्लक्स परमानेंट मैगनेट मोटो |
पावर | 9 kw या 12 bhp और 38 Nm पीक टॉर्क |
बैटरी | 4 kwh बड़ी लिथियम आयन बैटरी, IP67 वाटरप्रूफ रेटिंग |
रेंज | 180 km |
0 से 40 kmph रफ़्तार | 3.5 सेकंड |
टॉप स्पीड | 105 km/h |
आकर्षक डिज़ाइन
Tork kratos R एक नेकेड रोडस्टर मोटरसाइकिल है, इस बाइक में आपको स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको त्रिअंगुलार आकर की LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट सीट, टू पीस पिल्लिओं ग्रैब रेल जैसे कई सारे डेसिंग और कवीनेन्स एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके आलावा इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट स्टोरेज बॉक्स भी देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल दो वैरिएंट स्टैंडर और R में देखने को मिल जाती है।
किफायती कीमत
Tork Kratos R एक शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। tork मोटर्स ने इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.67 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल 3 साल या 50,000 km जो भी पहले आये, उसकी वारंटी के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल के लिए Tork मोटर्स ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना बहुत ज्यादा सरल हो गया है।
डाउनपेमेंट | EMI |
---|---|
₹ 16,700 | ₹ 3,183 |
₹ 33,400 | ₹ 2,838 |
₹ 50,100 | ₹ 2,493 |
₹ 66,800 | ₹ 2,148 |
₹ 83,500 | ₹ 1,803 |
यह भी देखिए: जानिए नई Honda Activa EV की कीमत व लांच डेट