2024 की शुरुवात में लांच होगी नई Hyundai Creta! मिलेंगे ये नए फीचर

नई Hyundai Creta facelift

Hyundai एक कोरियाई ब्रांड है जो की, अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और हाई परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इनकी हाइली एंटीसिपेटेड हुंडई Creta facelift सभी ऑटो एंथोसिएस्ट को बेसब्री से अपना इंतज़ार करा रही है। एक कम्पलीट रिडिजाइन और नई फीचर्स की लिस्ट के साथ अब यह शानदार SUV भारत में 2024 के शुरवाती महीने में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है। Hyundai कंपनी की Creta SUV अपने लांच से ही भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे ज्यादा पॉपलुआर SUV बन गई थी। इस गाडी ने भारतीय ग्राहकों का दिल पहले दिन से ही जितना शुरू कर दिया था। अब इसी Creta SUV का फेसलिफ्ट मॉडल, भारतीय मार्किट में जल्द ही धूम मचाएगा।

एक्ससिटिंग फीचर्स

Hyundai Creta facelift
Hyundai Creta facelift

इस SUV में आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी भर भर के दी हुई है। इस गाडी में आपको ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) और 360 degree पार्किंग कैमरा जैसे कई अन्य एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। यह सभी फीचर्स इस गाडी की सेफ्टी और कन्वेनैंस को और भी ज्यादा बड़ा देते है। इस गाडी का ड्राइविंग एक्सपीरियंस इन्ही फीचर्स के कारण एक अलग ही लेवल पर पूछ जाता है। अभी तक इस गाडी के इंटीरियर को लेके को भी खुलासा नहीं किया गया है।

पॉवरट्रेन और प्रोडक्शन डिटेल्स

इस SUV में आपको वही पुराना creta वाला इंजन देखने को मिलेगा। इस इंजन में आपको 160 bhp की दमदार पावर देखने को मिलेगी। यह एक 1.5 लीटर का tGDi इंजन है, जो की 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलता है। यह पावरफुल कॉम्बिनेशन एक थ्रिलिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने का वादा करता है। Creta facelift SUV का प्रोडक्शन जनुअरी 2024 से शुरू होगा, जो की Hyundai के चेनई बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जायेगा। इसका ओफ्फिकल लांच फेब्रुअरी में किया जायेगा।

डिज़ाइन एन्हांसमेंट्स

Hyundai Creta facelift
Hyundai Creta facelift

यह नई अपडेटेड creta में आपको इसके डिज़ाइन में कई सारे बदले बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसमे से भी सबसे ज्यादा बड़े और प्रोमिनेन्ट बदलाव इसके फ्रंट में देखने को मिलते है। Hyundai ने इस बार एक वर्टिकली स्टेड स्प्लिट हेडलैंप सेटअप का इस्तेमाल किया है, यह सेटअप palisade से इंस्पायर्ड है। इसके अल्वा इस SUV में hyundai ने एक नई parametric डिज़ाइन की ग्रिल का इस्तेमाल भी किया है। ऐसा माना जा रही है की इस गाडी में आपको 17 inch के मल्टी स्पोक व्हील्स देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment