Contents
PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर
अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत भी काफी किफायती रखी गई है। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है PURE EV EPluto 7G स्कूटर। ये एक प्रीमियम व माध्यम दर का स्कूटर है जिसमे आपको बढ़िया स्पीड व रेंज मिल जाती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं क्या होगी इसकी कीमत और नए EMI प्लान।
मिलती है दमदार परफॉरमेंस व रेंज
PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ रेंज भी बढ़िया मिल जाती है जो इसको एक स्पेशल व्हीकल बनाती हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 1500W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक 60V 2.5kWh लिथियम-आयन बैटरी जो की पोर्टेबल है।
ये इ-स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 120 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक बढ़िया चार्जर भी देती है जो इसको मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
जानिए इसके सभी प्रीमियम फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सभी प्रीमियम फीचर जो इसे एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है डिजिटल स्पीडोमीटर, LED लाइट, बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी, राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, रिमोट अनलॉक, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर जो इसको काफी एडवांस व्हीकल बनाते हैं।
जानिए कीमत व EMI प्लान
PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹75,211 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। ये एक किफायती कीमत है इस इ-स्कूटर के लिए। आप इसको केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको देने होंगे मात्र ₹1600 रुपए अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील बन सकती है अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इ-व्हीकल चाइये तो।
यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगे 4 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर – Honda, Suzuki व Yamaha