MG Hector को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

MG हेक्टर

अगर आप आपके लिए एक प्रीमियम SUV की तलाश कर रहे है, जो की स्पेसियस केबिन, पावरफुल परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आये, तो आपके लिए MG मोटर की भारत में आने वाली पहेली कार, MG हेक्टर एक बढ़िए विकल्प हो सकती है। इस SUV को MG ने भारत में पहेली बार 2019 में लांच किया था। यह कार भारत की पहेली कार थी, जो की i smart टेक्नोलॉजी के साथ आती थी। इस कार में आपको 75 से भी ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स देखने को मिल जाते है और यह एक इंटरनेट वाली कार है।

आकर्षक डिज़ाइन

MG हेक्टर
MG हेक्टर

MG हेक्टर में आपको आइकोनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को पावरफुल रोड प्रजेंस देता है। इस कार के एक्सटेरियर में आपको आर्गाइल प्रेरित डायमंड मेष ग्रिल, R18 ड्यूल टोन मशीन एलाय व्हील, LED कनेक्टेड ब्लेड टेल लैंप और फ्लोटिंग टर्न इंडिकेटर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको ड्यूल पैनल पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाती है, जो की अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी और लुक्सुरियस है। इसके अलावा इस कार में आपको लेदर व्राप्पेड स्टीयरिंग व्हील, 8 रंग ली एम्बिएंट लाइटिंग और वौइस् कमांड भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

MG हेक्टर
MG हेक्टर

MG हेक्टर में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंटर कूल्ड पेट्रोल इंजन और 2 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन। जहा पे इस कार में दिया गया पेट्रोल इंजन इस कार मै 143 hp की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इस कार में दिया गया डीजल इंजन इस कार में 168 hp की पावर और 350 Nm का टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको दो प्रकार के ट्रांसमिशन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 6 स्पीड मैन्युअल और CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन। इस कार में आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है और इस कार में आपको पेट्रोल में 14.16 kmpl की माइलेज और डीजल में 17.41 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरडिटेल
इंजन विकल्प1.5 लीटर टर्बो चार्ज इंटर कूल्ड पेट्रोल इंजन और 2 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन
पेट्रोल इंजन पावर143 hp और 250 Nm टार्क
डीजल इंजन पावर168 hp और 350 Nm टार्क
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल और CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन
फ्यूल टैंक क्षमता60 लीटर
पेट्रोल माइलेज14.16 kmpl
डीजल माइलेज17.41 kmpl

किफायती कीमत

MG हेक्टर भारत के अंदर 20 अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15.00 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹22.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यह कार भारत के अंदर 5 साल या अनलिमिटेड Km की वारंटी के साथ आती है। MG मोटर्स ने भारत में इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान हो गया है।

डाउनपेमेंटEMI
₹ 2.2 लाख ₹ 41,924
₹ 4.4 लाख ₹ 37,432
₹ 6.6 लाख ₹ 32,940
₹ 8.8 लाख ₹ 28,448
₹ 11 लाख ₹ 23,956

यह भी देखिए: भारत की 3 सबसे सस्ती व बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment