450km रेंज के साथ MG भारत में लांच करेगा नई इलेक्ट्रिक गाडी

MG 4 EV

MG मोटर के चीनी कंपनी है, जो की दुनिया भर में अपने मॉडर्न टेक्नोलॉजी और बढ़िया परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। MG की इलेक्ट्रिक गाड़िया ZS EV और एस्टर भारत के अंदर इनोवेशन और किफायती कीमत के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। यह कंपनी भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने का सोच रही है। इस कार का नाम MG 4 होगा। MG 4 असल में एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार होगी।

आकर्षक डिज़ाइन

MG 4 EV
MG 4 EV

MG 4 EV एक स्टाइलिश और मॉडर्न हैचबैक है, इस गाड़ी में आपको क्रॉसओवर जिसे डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको क्रिस्प लाइन, शेयर सरफेस और कीबेरस्टर रोडस्टर से प्रेरित कुछ डिज़ाइन डिटेल देखने को मिल जाती है। इस कार के फ्रंट की बात करे, तो वह आपको स्वूपिंग नोज, स्कूलपतेड़ बोनट और एंगुलर हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको सेंट्रल एयर इन्टेक और LED लइटिग एलिमेंट आउटर एज पे देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

MG 4 EV
MG 4 EV

MG 4 EV एक पोवेर्फुल इलेक्ट्रिक कार है, इस कार में आपको सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की इस गाड़ी के रियर एक्सेल पे लगाई गई है। इस कार में आपको दो प्रकार के बैटरी पैक का विकल्प देखने को मिल जाता है : 51 Kwh और 64 kwh। जहा पे की इस गाडी में आपको 51 kwh बैटरी वाले वैरिएंट में 170 hp की पावर और 63 kwh वाले वैरिएंट में 203 hp की पावर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इन दोनों ही वैरिएंट में आपको 250 Nm का टार्क देखने को मिल जायेगा। MG 4 EV में आपको एक बार चार्ज करने पे 450 km तक की रेंज देखने को मिलने वाली है।

मॉडलMG 4 EV
बैटरीविकल्प: 51 Kwh, 64 Kwh
पावर (51 Kwh)170 hp
पावर (64 Kwh)203 hp
रेंज450 km सिंगल चार्ज पे

किफायती कीमत

MG मोटर भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। MG की नई आने वाली MG 4 EV भी भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा किफायती और सस्ते दाम पे लांच होगी। ऐसा माना जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र 30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। यह कार भारतीय मार्किट में हुंडई Ioniq 5 और किआ EV 6 से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: KIA और Hyundai जल्द करेंगी भारत में अपनी नई गाड़ियां लांच

Leave a Comment