इस मारुती सुजुकी Jimny के मालिक ने बताया कि आखिर क्यों काट दी नई गाडी

काट दी नई सुजुकी Jimny

Maruti jimny के एक ग्राहक ने अभी एक हैरान कर देनी वाली मॉडिफिकेशन करि है। यह मॉडिफिकेशन उसने अपनी ब्रांड new Jimny पर करि है। Jimny एक हलकी ओर बहुत ही शानदार ऑफ-रोड गाडी है। इस गाडी का इतेहज़ 50 साल से भी पुराना है। वैसे तो ग्राहक इसमें हलकी फुलकी मॉडिफिकेशन करते रहते है परन्तु यह मॉडिफिकेशन कुछ अलग है।

क्या करि है मॉडिफिकेशन

Youtube पर thisisgabru दवारा उप्लोडेड एक वीडियो मे उसने Jimny Suv की इस ट्रांफॉर्मशन को दिखया है। इस ट्रांसफॉर्मेशन मे गाडी के रूफ से लेकर उसके रियर सेक्शन तक का हिस्सा पूरा कटा जाता है। इस पुरे ट्रांसफॉर्मेशन की कुल लगत 22 लाख रुपया बताई गई है। इस गाडी के ऊपर कई सारे मॉडिफिकेशन किये गए है, जिसमे से ज्यादा के बारे मे बताया नहीं गया है। गाड़ी के मालिक ने कहा की वो इस गाडी की स्टॉक परफॉरमेंस से खुश नहीं है।

मॉडिफिकेशन के अंजाम

मॉडिफाइड सुजुकी jimny
मॉडिफाइड सुजुकी jimny

इस प्रकार के बड़े और परमानेंट मॉडिफिकेशन किसी नई गाडी पर करना कोई आसान काम नहीं। पूरी की पूरी गाडी को खोलना और हर एक पुर्जे को अलग करना अपने आप मे एक कठिन और मुश्किल भरा काम है। परन्तु किसी hobbie और कमिटमेंट से यह संभव है इसी का उद्धरण दिया है इस youtuber ने। गाड़ियों को इस प्रकार से मॉडिफीय करना भले हे गाडी की परफॉरमेंस या खूबसूरती बड़ा दे, परन्तु गाड़ी की सुरक्षा और माइलेज को बहुत काम कर देती है या मनाओ ख़तम कर देती है। इसलिए इस प्रकार की मॉडिफिकेशन भारत मे गैर कानूनी है।

Leave a Comment