Maruti Suzuki Fronx को खरीदना हुआ आसान, जानिए कीमत और फीचर्स

मारुती सुजुकी की फ्रांस

मारुती सुजुकी ग्लोबली एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर सबसे बड़ी कार मेकर है। मारुती सुजुकी, इस नाम को रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट गाड़ियों के लिए जानना जाता है। मारुती सुजुकी अब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भी अपनी नई फ्रांस SUV के मदद से तेहेलका मचा रही है। मारुती सुजुकी की फ्रांस एक स्टाइलिश और फीचर रिच SUV है। भारत के अंदर कॉम्पैक्ट SUV की जो डिमांड उनकी प्रक्टिकलिटी और प्रेमियमिनेस्स के कारण बढ़ रही है, यह कार उसी डिमांड को पूरा करने के लिए मारुती ने भारत में लांच करी रही है।

स्ट्राइकिंग डिज़ाइन और स्पेसियस इंटीरियर

फ्रांस

फ्रांस में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को मारुती सुजुकी की अन्य गाड़ियों से अलग बनता है। इस कार के फ्रंट में आपको स्लीक ग्रिल और क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलाइट और डेटाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको मस्कुलर बोनट और प्रोमिनेन्ट व्हील आर्च देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को स्पोर्टी स्टान्स देता है।

इस कार में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन भी दी गई है, जो की इस कार को कूप जैसा silhouette देती है। यह कार भारत के अंदर दस रंगो के विकल्प में आती है। इस कार में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को प्रीमियम फील देता है। इस कार के डैशबोर्ड में आपको लेयर्ड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की सॉफ्ट टच प्लास्टिक और सिल्वर के इन्सर्ट के मिलके बनाया गया है। इस कार में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की एनालॉग और डिजिटल मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी फ्रांस SUV
फ्रांस

मारुती सुजुकी की फ्रांस में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको 1.2 लीटर का K सीरीज ड्यूल जेट ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पेट्रोल इंजन इस कार में 89 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन को इसकी फ्यूल एफिशिएंसी और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। यह इंजन इस कार में 20 kmpl की शानदार माइलेज देता है।

इसके अलावा फ्रांस में आपको 1 लीटर का बूस्टर जेट टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 99 bhp की पावर और 147 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार के 1.2 लीटर वाले इंजन में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल या AMT ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है, वही इस कार के 1 लीटर वाले इंजन में आपको छे स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन टाइपK सीरीज ड्यूल जेट ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन
इंजन साइज1.2 लीटर
पावर89 bhp
टॉर्क113 Nm
माइलेज20 kmpl
ट्रांसमिशनपांच स्पीड मैन्युअल या AMT
इंजन टाइपबूस्टर जेट टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन
इंजन साइज1 लीटर
पावर99 bhp
टॉर्क147 Nm
ट्रांसमिशनछे स्पीड आटोमेटिक

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी की फ्रांस भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती व् कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करी गई है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.51 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹13.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच केबिन और फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन का शानदार मेल देखने को मिल जाता है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)8.5% ब्याज दर पर 60 महीने के लिए EMI(₹)
सिग्मा 1.2L MT7,51,5001,50,30014,537
डेल्टा 1.2L MT8,29,0001,65,80015,934
डेल्टा 1.2L AMT8,99,0001,79,80017,382
जेटा 1.2L MT9,49,0001,89,80018,330
जेटा 1.2L AMT10,19,0002,03,80019,735
अल्फा 1.2L MT10,99,0002,19,80021,197
अल्फा 1.2L AMT11,69,0002,33,80022,714
जेटा 1.0L AT9,99,0001,99,80019,042
अल्फा 1.0L AT11,29,0002,25,80021,608
अल्फा 1.0L AT डुअलटोन13,04,0002,60,80024,834

Leave a Comment