Maruti suzuki की यह गाडी एक सिंगल चार्ज में 550 km की शानदार रेंज देगी

Maruti Suzuki EVX

आज कल के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स एक सस्टेनेबल और फ्यूचरिस्टिक यातायात के माध्यम बनके सामने आरहे है। यह अपने स्लीक डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और एडवांस फीचर्स के लिए जाने जाते है। इन्हे कारणो के कारण इलेक्ट्रिक वाहन बुरे भारत में सभी ग्राहकों की पहेली पसंद बनते जाते रहे है। इसी इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्किट में Maruti suzuki, नमक हिंदुस्तान के एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है। यह कार का नाम Maruti Suzuki EVX होने वाला है। यह इलेक्ट्रिक कार अपने सेगमेंट में बहुत ही शानदार फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस लेके आती है।

दमदार पावर और रेंज

Maruti suzuki EVX
Maruti suzuki EVX

Maruti suzuki ने अपनी EVX, इलेक्ट्रिक कार को प्रेस्टीजियस ऑटो एक्सपो 2023 में लांच किया है। यह नाम EVX का मतलब है, “Emotional Versatile Cruiser”। यह एक मिड साइज SUV है , जोकि मारुती के एमिशन फ्री ड्राइविंग concept पर बानी है। इसमे कंपनी ने एक पावरफुल मोटर का प्रयोग किया है। इसके अल्वा कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 60 Kwh की शानदार बैटरी का उपयोग भी किया है। यह गाडी एक सिंगल चार्ज में 550 km की चौकादेने वाली रेंज देती है।

शानदार फीचर्स

मारुती ने अपनी इस EVX गाडी में कई सारे एडवांस फीचेर्स दिए है। इस गाडी का ड्राइविंग एक्सपीरियंस इसमें दिए गए मॉडर्न फीचर्स के कारण बहुत ही ज्यादा अच्छा है। इसमे आपको एक स्पेसियस केबिन मिल जाता है जिसमे की लक्ज़री के कुछ एलिमेंट भी दिए गए है। इस कार में आपको प्राकर्तिक सनलाइट के लिए एक बहुत ही बड़ी सनरूफ भी भी जाती है। इस बड़ी सनरूफ के कारण अंदर की जगह और भी ज्यादा हवा दर और रौशनी से भरी हो जाती है। इसमें ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल का फीचर भी दिया है जो की अपने आप ही बहार के माहौल को देख अंदर का तापमान सेट करता है। इसके अल्वा इस गाडी में वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट जैसे और भी कई शानदार फीचर्स मिल जायेंगे।

किफायती कीमत

Maruti suzuki EVX
Maruti suzuki EVX

Maruti suzukI का यह लक्ष्य है की वो अपनी इस इलेक्ट्रिक गाडी को हर प्रकार के कस्टमर को उपलब्ध करा सके इसलिए उन्होंने अपनी इस Maruti suzuki EVX को एक बहुत ही किफायती दाम पर बेचने का सोचा है। कंपनी के अनुसार इसकी शुरुवाती कीमत 20 लाख रुपए से शुरू होक 25 लाख रुपए तक जाएगी। कंपनी का प्लान है की इस कार को january 2025 तक मार्किट में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दी जाये।

Leave a Comment