मारुती Invicto और टोयोटा Innova Hycross में से कोनसी गाडी है बढ़िया – कम्पैरिजन

मारुती Invicto VS टोयोटा Innova Hycross

मारुती Invicto और टोयोटा इन्नोवा Hycross दोनों ही भारत की लोकप्रिय MPVs है। यह दोनों ही गाड़िया कम्फर्ट और स्पेसियस इंटीरियर के साथ आती है। यह दोनों ही गाड़ियों में पेट्रोल के साथ साथ इलेक्ट्रिसिटी का भी प्रयोग होता है, जिस से की इन दोनो ही गाड़ियों का माइलेज और पिकअप बहुत ही शानदार निकालके आता है। इन दोनों ही गाड़ियों में कंपनी ने भर भर के फीचर्स भी दिए है। आइये देखते है की, इन् दोनों ही गाड़ियों में क्या असमानताएं है।

कीमत और परफॉरमेंस

Maruti invicto
Maruti invicto

मारुती की Invicto दो बहुत ही किफायती विक्लप से साथ आती है। इसकी शुरवाती कीमत 24.79 लाख रुपए है। वही दूसरी ओर टोयोटा की इन्नोवा Hycross थोड़ी सी ज्यादा मेहेंगी दिखाई देती है। इसकी शुरवाती कीमत 25.03 लाख रुपए है। दोनों ही गाड़ियों में 2.0 लीटर का पेट्रोल इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह इंजन का टॉप आउटपुट 184 Hp है, इसके साथ साथ इसमें 205 Nm का टार्क भी मिलता है। यह दोनों हे गाड़िया आरामदायक और किफायती सफर के लिए जानी जाती है।

फीचर्स और इंटीरियर स्पेस

Toyota innova hycross
Toyota innova hycross

दोनों ही गाड़िया चाहे वो इन्नोवा Hycross हो या मारुती Invicto दोनों ही फीचर्स से भरी हुई आती है। इन दोनों ही गाड़ियों में सनरूफ, टचस्क्रीन, कुरूस कण्ट्रोल और रिवर्स कैमरा जैसे बेहेतरीन मॉडर्न फीचर्स मिलते है। इसके अल्वा टोयोटा की इन्नोवा ह्यक्रोस में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते है, जैसे की ADAS सिस्टम और ओटोमन स्टाइल रियर सीट्स। यह दोनों ही गाड़िया अपनी बेहेतरीन बड़ी स्पेस के लिए जानी जाती है। दोनों ही गाड़ियों में अच्छी और बड़ी स्पेस होने के कारण यह गाड़िया लम्बे सफर के लिए भी अच्छी है। मारुती की इन्विक्टो जहा 8 पैसेंजर्स को आराम से बैठा सकती है, वही टोयोटा की इन्नोवा ह्यक्रोस भी 7 पैसेंजर्स को बैठा ने की क्षमता रखती है।

Leave a Comment