Contents
महिंद्रा इलेक्ट्रिक 4×4 Thar.e
भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री अभी लोगो का ICE इंजन से इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तरफ बड़ी तेज़ी से पलायन देख रही है। अब हर को सस्टेनेबल मोबिलिटी के तरफ आकर्षित हो रहा है। ऐसे में महिंद्रा ने एक अवसर देखे के अपनी आइकोनिक महिंद्रा थार को एलेट्रिक वर्शन में उतरा है। महिंद्रा ने अभी हाल फ़िलहाल ही अपनी न्यू महिंद्रा Thar.e 4×4 इलेक्ट्रिक SUV से परदा हटाया है। इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको आइकोनिक थार की ऑफ रोअडिंग काबिलियत और इलेक्ट्रिक व्हीकल की खासियतों का मेल देखने को मिलेगा।
Thar.e से हटा परदा
महिंद्रा ने अपने फ्यूचरस्केप इवेंट में जो की केप टाउन साउथ अफ्रीका में हो रहा था। वह अपनी इस शानदार Thar.e कांसेप्ट को दुनिया के सामने रखा था। इसके अल्वा इस इवेंट में ग्लोबल पिकआप ट्रक कांसेप्ट जो की स्कार्पियो N पे आधारित होगी उसे और न्यू जनरेशन ओजा ट्रेक्टर लाइन को भी शोकेस किया। हलाकि पुरे इवेंट की चमक थार e ने अपनी तरफ लेले थी। यह इलेक्ट्रिक SUV भी महिंद्रा के INGLO P1 प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी।
डिज़ाइन और फीचर्स
Thar.e में आपको एक स्पोर्टी रेडिकल एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह नया डिज़ाइन इस थार को ICE इंजन वाली थार से अलग बनती है। इस गाडी के फ्रंट में आपको एक सिंगल यूनिट पैनल में राखी गई लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसके फ्रंट में आपको खाड़ी LED सिग्नेचर लाइट भी देखने को मिल जाती है।
इस SUV में आपको फ्लैट बोनट, शानदार रओफ्लिने ओर मस्कुलर बॉडी पैनल भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी में एक अच्छा आपरोच एंगल होने से इस गाडी में आपको अच्छी वाटर वेडिंग कैपेसिटी भी देखने को मिल जाएगी। यही सब कारणों के कारण Thar.e किसी भी इलाके में चलने के लिए योग होगी।
महिंद्रा का भविष्य
महिंद्रा ने अपने इस इवेंट के दौरान अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए जो ब्रांड की पहचान होगी उसे भी दर्शाया है। फिर चाहे वो BE (बोर्न इलेक्ट्रिक) हो या XUV e की रेंज सबने आपको महिंद्रा की यह नई पहचान देखने को मिलेगी। महिंद्रा अब अपनी सस्टेनेबल मोबिलिटी की कमिटमेंट को पूरा करने की ओर है। महिंद्रा की XUV400 भी एक जीरो एमिशन मॉडल होगी, इस गाडी में भी आपको ट्विन पीक लोगो देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी को महिंद्रा के अभी आरहे ICE इंजन वाले लाइनअप से अलग करता है ।