Contents
महिंद्रा ग्लोबल Pik Up ट्रक
महिंद्रा & महिंद्रा, एक नामचीन भारतीय ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी पूरी ही दुनिया में इनकी रोबस्ट ओर रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी इनकी नई महिंद्रा ग्लोबल Pik Up के ऊपर से परदा हटाया था। ऐसा इन्होने इनके ही एक इवेंट में किया था, जो की केप टाउन, साउथ अफ्रीका में कराया गया था। महिंद्रा का यह ट्रक एक वर्सटाइल और काबिल Pik Up ट्रक होगा जो की अपने फीचर्स और परफॉरमेंस के कारण पूरी ही दुनिया में जाना जायेगा।
पावर ओर परफॉरमेंस
महिंद्रा के इस ग्लोबल Pik Up की जान इस गाडी के इंजन में होगी । यह गाडी अपने पावरफुल इंजन के कारण बेमिसाल परफॉरमेंस देगी। इस ट्रक में 2.2 लीटर का mHawk टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा। इस इंजन के कारण इस ट्रक में आपको खूब सारी पावर ओर टार्क का अनुभव होगा। यह ट्रक भरी पेलोड और टोइंग कैपेसिटी के साथ आएगी। महिंद्रा की यह गाडी हैवी ड्यूटी काम करने के लिए सक्षम होगी।
ऑफ रोड काबिलियत
महिंद्रा के इस Pik Up ट्रक में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ अच्छी ऑफ रोड क्षमताये भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक ट्रक को एक ठोस लैडर फ्रेम चेसी पे बनाया गया है। यह इलेक्ट्रिक ट्रक किसी भी प्रकार के इलाके में बड़े ही आराम से चलाया जा सकता है। इस ट्रक में मिलने वाला ग्राउंड क्लीयरेंस, आपरोच ओर दीपाचार एंगल इस इलेक्ट्रिक ट्रक को अच्छी ऑफ रोअडिंग करने में मदद करता है। इस गाडी में आपको 4×4 ड्राइव ट्रैन देखने को मील जाता है
डिज़ाइन और यूटिलिटी
महिंद्रा कंपनी ने अपनी फ़क्शनलिटी ओर स्टलिश डिज़ाइन के कारण इस ट्रक को एक ब्लड ओर मस्कुलर सी रोड प्रेसेंस दी है । इस गाडी में आपको बड़ा स्पेसियस काबिम भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आप आराम से 5 लोगो तक को बैठा सकते है। इस गाडी के इंटीरियर में आपको कई सारे मॉडर्न और आधुनकि फीचर्स देखने को मिल जाते है।
सेफ्टी ओर रिलायबिलिटी
महिंद्रा कंपनी हमेशा से ही उनकी गाड़ियों में मिलने वाली बढ़िया सेफ्टी के लिए जानी जाती है । इस ग्लोबल पिक आप में आपको कई सारे सुरक्षा के एडवांस फीचर्स दिए हुए है। इस गाडी में आपको ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स, ABS, EBD और डिस्क ब्रेक जैसे मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी के बॉडी को भी बहुत ज्यादा मजबूती दी जाएगी जो की इस गाडी को किसी भी प्रकार के क्रैश से बचाएगी।