पांच करोड़ की गाडी का हुआ ऑटो रिक्शा से एक्सीडेंट

Urus की हुई ऑटो से टक्कर

दिल्ली की रोड पर हुआ यह हादसा आज कल बहुत ही चर्चे मे है। यह हादसा ये दिखलाता है की क्यों कड़क ट्रैफिक रूल्स और ज़िम्मेदार ड्राइविंग जरुरी है। दिल्ली की रोड पर अभी कुछ समय पहले ही एक सड़क हादसा हुआ जिसमे की एक लक्ज़री स्पोर्ट्स कार Urus की टक्कर एक ऑटो से हुई। आइये जानते है क्या हुआ था घटना सथल पर।

हादसे की वारदात

प्रतीक सिंह नमक एक व्यक्ति ने अभी यूटुब पर एक वीडियो डाली जिसमे की दिल्ली की सड़को पर एक रोड एक्सीडेंट की फुटेज थी। यह रोड एक्सीडेंट लेम्बोर्गिनी उरुस और एक ऑटोरिक्षा वाले के बिच हुआ। सावित्री फ्लाईओवर जो की CR पार्क दिल्ली के पास ही सिततः है वही यह घटना घाटी हुई थी। इस एक्सीडेंट मे ऑटो ड्राइवर, shah alam और पैसेंजर, प्रिंस गौतम को बहुत ही गंभीर छोटे आयी है और दोनों का ही हॉस्पिटल मे इलाज चल रहा है। किस्मत से उरुस चलने वाले को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई है।

कितना हुआ नुक्सान

urus
Lamborghini Urus

दोनों ही गाड़ियों की जांच करने के बाद, यह समज मे आता है की Urus के ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया था। सुपरकार को दोनों ही तरफ नुक्सान पूछा है। इस टक्कर के कारण Urus कार की left फेंडर्स, व्हील्स, बम्पर,बोनट और हेडलाइट तीनो पर हे डेंट या टूटने के निशान है। और कुछ ऐसा ही नुकसान ऑटो पर भी उसकी लेफ्ट साइड पर हुआ है।

इससे हमे क्या सिख मिली

यह टक्कर हमको सिख देती है की हमे गाडी को ध्यान से चलना चाहिए। चालक के रूप मे हमारी सुरक्षा हमारी ही ज़िम्मेदारी है। हमे सभी प्रकार के ट्रैफिक नियम और गुडिएलिने का पालन करना चाहिए।

Leave a Comment