200km रेंज के साथ लांच हुआ ये ₹1 लाख रुपए कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Enigma Ambier N8

इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट भारत में बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। अब भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग, सस्टेनेबल और अफोर्डेबल तरीका ढून्ढ रहे है उनके रोज़ मारा के कम्यूटे के लिए। Enigma Automobiles, भारत में एक लीडिंग EV मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने अभी हलफिला ही अपनी नई Ambier N8 को मार्किट में लांच कर दिया है। यह एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की ईको फ्रेंडली कम्यूटिंग को रेवोलुशनाइज़ करने का दवा करती है।

पावर और परफॉरमेंस

Enigma Ambier N8
Enigma Ambier N8

Ambier N8 में कंपनी ने एक पावरफुल 1500 वाट की BLDC मोटर का प्रयोग किया है। इस मोटर की मदद से यह गाडी 45 Kmph की शानदार टॉप स्पीड हासिल कर लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लिथियम फेर्रो फॉस्फेट बैटरी देखने को मिलती है। यह बैटरी 63 V 60 AH की कैपेसिटी के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक सिंगल चार्ज में 200 km की रेंज देखने को मिलती है। Ambier N8 में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलता है, जिस से की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 4 घंटो में पूरी चार्ज हो जाती है।

स्टाइलिश और प्रैक्टिकल स्कूटर

दमदार परफॉरमेंस के अल्वा, Amiber N8 में आपको स्टाइल की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच आकर्षित कलर ऑप्शनस के साथ आती है : वाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और स्लिवर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी देखने को मिलता है। यह अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट आराम से एक हेलमेट या अन्य को जरूरत की चीज़ को सम्हाल के रख सकता है। इस गाडी में सेफ्टी के लिए आपको दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है, उसके अल्वा इसमें LED हेडलाइट्स और रियर व्यू मिरर भी देखने को मिलता है।

निष्कर्ष

Enigma Ambier N8
Enigma Ambier N8

Enigma की Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर EV इंडस्ट्री में एक गेम चंगेर शाबित हो सकती है। इसमें आपको शानदार रेंज, दमदार परफॉरमेंस, और अकृषित स्टाइलिंग एलिमेंटस देखने को मिलते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आइडियल सलूशन हो सकती है ईको फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव कम्यूटिंग के लिए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किसी भी प्रैक्टिकल चॉइस : बुसिनेसस, पर्सनल या कमेरिकाल युसे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

Leave a Comment