Contents
Kia की आगे आने वाली 3 शानदार कार्स
भारत के सबसे तेज़ी से ग्रो करने वाले ऑटोमोटिव ब्रांड में से एक नाम Kia का भी है। यह कंपनी अब तैयार है अपने नए 2023 के कार्स लाइनअप के साथ मार्किट में तहलका मचने को। इस बार इस कंपनी की नई गाड़ियों के लिस्ट में रेफ्रेशेड कॉम्पैक्ट SUV से लेके एक luxury फीचर रिच MPV और एक इलेक्ट्रिक SUV तक सब है। Kia का यह बोर्ड लाइनअप इस बार इस कंपनी को और भी ज्यादा मार्किट शेयर कमाने में मदद करेगा, क्युकी इस बार kia के पास हर एक प्रकार के ग्राहक के लिए कुछ न कुछ है।
Kia Sonet Facelift
Kia sonet भारत की एक बहुत ही पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV है, अब लोगो की फार्मिश पर कंपनी इस गाडी का एक आल निउ Facelifted वर्शन भारत में निकलने जा रही है। इस नई facelifted Kia Sone में आपको, नई और रेफ्रेशेड ग्रिल, नई हेडलाइट और टेल लाइट भी देखने को मिलेंगी। इसके अल्वा इसके इंटीरियर में भी कंपनी ने अब एक नई और पहले से ज्यादा बड़ी टचस्क्रीन दी है जो की इंफोटाइमेंट सिस्टम का पार्ट रहेगी। इसके अल्वा इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जायेगा।
New Gen Kia Carnival
Kia की carnival भारत की सबसे प्रशिद MPV में से एक रही है। इसमें आपको कई luxurious फीचर्स एक बहुत ही अच्छे किफायती दाम में देखने को मिल रहे थे। अब कंपनी अपनी इस MPV का एक new generation model निकलना चाहा रही है। इस नए मॉडल में आपको अब और भी ज्यादा मॉडर्न एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिलेगा, जिसमे की स्लीकर गिरल और LED हेडलाइट्स होंगी। इसके अल्वा इंटेरिरो में भी इसमें अब आपको प्रीमियम लेदर उपहोल्स्टरी देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें आपको पैनोरोमीक सनरूफ,और 12.3 inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
Kia EV 9 Flagship electric SUV
Kia अब तैयार है भारत की सड़को पर अपनी इलेक्ट्रिक SUV को दौड़ने के लिए। यह एक प्रीमियम व् फ्लैगशिप SUV होने वाली है। इसका नाम kia EV 6 होगा और यह E-GMP प्लेटफार्म पे बानी होगी। इसमें आपको कंपनी ने शानदार परफॉरमेंस देने के लिए ड्यूल मोटर आल व्हील डरिए सिस्टम दिया है, जो की 302 hp और 450 Nm का टार्क पैदा करता है। Kia मोटर्स की यह शानदार EV9 एक बार फुल चार्ज होने पे 541 km की शानदार रेंज देदेती है।