Kia भारत में सबसे ज्यादा गाडी बेचने वाली कंपनियों में से एक है जो अब अपने एक और इलेक्ट्रिक गाडी लांच करने जा रहे हैं। इस गाडी का नाम है Kia EV9 जो की एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और इसमें आपको एक से बढ़ कर एक फीचर देखने को मिलेगा। इसमें 571 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है व 380 HP तक की पावर। यह एक काफी शानदार गाडी है जो आपको जल्दी ही भारत के रोडों पर देखने को मिलेगी।
अगले साल लांच होगी Kia EV9
कोरियन ब्रांड Kia ने अपनी इस इलेक्ट्रिक SUV EV9 को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया था व लोगों ने इसको काफी सरहाया भी था। इसके प्रोडक्शन मॉडल को कंपनी ने मार्च 2023 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे लांच कर दिया था और अब कंपनी इसे भारत में अगले साल ला रही है। ये गाडी EV6 के उप्पर आती है व इसमें तीन रो का केबिन आता है जो इसे एक फुल साइज SUV बनती है। इसमें आपको अलग अलग वैरिएंट मिलेंगे जिनमे अलग अलग रेंज व AWD व RWD का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
मिलती है कमाल की परफॉरमेंस
कोरियन कंपनी किआ ने अपने नई ट्रांसफॉर्मेशन स्ट्रेटेजी का नाम दिया है 2.0 जिसमे कंपनी का टारगेट होगा की वे आने वाले समय में भारत में 10% मार्किट शेयर बना लेगी। इसके चलते कंपनी अब दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मार्केटों में से एक भारत में काफी बढ़िया बढ़िया मॉडल लाने वाली है जिनमे से एक है EV9। Kia EV9 का बेस मॉडल है RWD जिसमे आपको 160w की सिंगल मोटर के साथ 76.1 kWh की बैटरी मिलती है जिसकी मदत से ये गाडी देती है 215 hp की पावर और 350 NM का टार्क। यह गाडी एक बार पूरा चार्ज होने पर 358 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है।
फिर आता है इसका RWD लॉन्ग रेंज वैरिएंट जिसमे मिलती है 99.8 kWh की बैटरी जो इसे 541 किलोमीटर की रेंज देती है। आखिर में आता है इसका टॉप मॉडल जिसका नाम है EV9 AWD। इस मॉडल में दो इलेक्ट्रिक मोटर आती है जो गाडी को 380 hp की पावर व 600 NM का टार्क देती हैं। यह एक काफी शानदार गाडी है जो अगले साल की शुरुवात में लांच हो जायगी। देखिए: इस मारुती सुजुकी Jimny के मालिक ने बताया कि आखिर क्यों काट दी नई गाडी