Contents
किआ की गाड़िया अपने सेगमेंट देती है सबसे सस्ती मेंटेनेंस सर्विस
किआ मोटर एक जानी मानी लीडिंग साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारतीय मार्किट में अपनी SUVs के स्टाइलिश डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और फीचर्स के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है। किआ कंपनी की गाड़िया भारत में आपको कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, किआ मोटर की सॉनेट, करेन्स और सेल्टोस जैसी SUVs भारत के अंदर अपने अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सस्ती मेंटेनेंस और सर्विस के साथ आती है।
1. किआ सॉनेट
किआ सॉनेट इस कंपनी के तरफ से आने वाली एक कॉम्पैक्ट SUV है। यह कार को किआ ने सितम्बर 2020 में भारत के अंदर लांच किया था। किआ सॉनेट भारत के अंदर हुंडई वेन्यू, मारुती सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। सॉनेट भारत के अंदर डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन के साथ आती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार सॉनेट की मेंटेनेंस लागत कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे कम है। किआ सॉनेट के पेट्रोल वैरिएंट का मेंटेनेंस आपको मार्किट में मौजूद किसी भी अन्य पेट्रोल वाली कॉम्पैक्ट SUV से 16% कम की कीमत पे देखने को मिल जाता है। वही डीजल वैरिएंट वाली किआ सॉनेट का मेंटेनेंस लगात मार्किट में मौजूद डीजल कॉम्पैक्ट SUVs से 14% कम का है।
2. किआ करेन्स
किआ करेन्स एक प्रीमियम मल्टी पर्पस व्हीकल है। इस कार को किआ ने भारत के अंदर जनुअरी 2023 में लांच किया था। किआ करेन्स एक सात सीटर गाडी है, जो की भारत के अंदर टोयोटा की इन्नोवा क्रिस्टा, महिंद्रा मरैजो और मारुती सुजुकी की एर्टिगा से मुकाबला करती है। करेन्स में आपको 1.5 लीटर का CRDi VGT डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 114.41 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। फ्रॉस्ट और सुल्लिवन की रिपोर्ट के अनुसार किआ करेन्स की मेंटेनेंस मार्किट में इसी सेगमेंट की अन्य गाड़ियों से 21% सस्ती है।
3. किआ सेल्टोस
किआ की सेल्टोस भारतीय मार्किट में किआ कंपनी की पहेली कार थी। इस कार को अगस्त 2019 में पहेली बार लांच किया गया था। यह एक मिड साइज SUV है, जो की भारत के अंदर हुंडई की क्रेटा, MG हेक्टर, टाटा हरियर और जीप कंपास जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। भारत के अंदर सेल्टोस पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के विकल्प में आती है। फ्रॉस्ट और सुल्लिवन की रिपोर्ट की माने तो भारत के अंदर मिड साइज SUV सेगमेंट में किआ सेल्टोस का मेंटेनेंस का खर्चा, इसी सेगमेंट की अन्य SUVs से 26% कम है।
यह भी देखिए: Mitsubishi जल्द लांच करेगी अपनी नई SUV, Fortuner को देगी टक्कर