Jawa 350, RE Classic 350 व Honda CB350 में से कोनसी है आपके लिए बढ़िया

Jawa 350 vs RE क्लासिक 350 vs हौंडा CB350

जावा मोटरसाइकिल्स भारत के अंदर रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कंपनी ने अभी कुछ समय पहले अपनी नई मोटरसाइकिल जावा 350 को लांच किया था। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और हौंडा की CB350 को सीधा सीधा मुकाबला दे रही है। यह दोनों ही मोटरसाइकिल भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय रेट्रो डिज़ाइन मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की कैसे जावा 350 इन दोनों ही मोटरसाइकिल को टक्कर दे रही है।

आकर्षक डिज़ाइन

RE क्लासिक 350
RE क्लासिक 350

जावा 350 असल में एक रिक्रिएशन है जावा की वैसी मोटरसाइकिल का जैसा वो 1960s और 1970s में बनाया करते थे। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलैंप टेयरड्रॉप फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, क्रोम के एग्जॉस्ट और रियर फेंडर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है, इसके अलावा यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्ष रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। वही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 असल में क्लासिक बुलेट मॉडल से प्रेरित एक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में भी आपको गोल हेडलैंप, क्रोम के लोगो के साथ फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और पशूटर एग्जॉस्ट देखने को मिल जाता है।

हौंडा की CB350 इस रेट्रो बाइक सेगमेंट में हौंडा की एक नई पहल है। यह मोटरसाइकिल असल में लीजेंडरी CB सीरीज पे आधारित है, जो की हौंडा 1970s में बेचा करती थी। इस बाइक में भी आपको गोल हेडलैंप क्रोम की रिंग के साथ देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट भी दी गई है। इन तीनो ही मोटरसाइकिल में जावा और क्लासिक 350 ज्यादा ऑथेंटिक और नोस्टालजिक लगती है, वही CB350 जावा मॉडर्न और रिफाइंड दिखती है।

दमदार परफॉरमेंस

जावा 350
जावा 350

जावा 350 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है, इस बाइक में आपको 334cc का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 22.5 hp की पावर 7,000 rpm पे और 28.1 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अन्य दो बाइक से ज्यादा खास बनता है।

वही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में आपको 349 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 20.2 hp की पावर 6100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा करती है। इस बाइक में आपको 5 सपेद का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। अगर हौंडा CB350 की बात की जाये, तो इस मोटरसाइकिल में आपको 348.36 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 21.07 hp की पावर 5500 rpm पे और 30 Nm का पीक टार्क 3000 rpm पे देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरजावा 350रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350हौंडा CB350
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्डसिंगल सिलिंडर, एयर कूल्डसिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
इंजन डिसप्लेसमेंट (cc)334349348.36
पावर (hp)22.5 @ 7,000 rpm20.2 @ 6,100 rpm21.07 @ 5,500 rpm
पीक टार्क (Nm)28.1 @ 5,000 rpm27 @ 4,000 rpm30 @ 3,000 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड5 स्पीड5 स्पीड

कीमत

हौंडा CB350
हौंडा CB350

जावा 350 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इस बाइक को इन तीनो ही बाइक में से सबसे ज्यादा महंगा बनती है। इस बाइक के टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वही RE क्लॉसिस 350 की किमस्त भारत के अंदर मत्र ₹1.84 लाख रुपए से शुरू होती और ₹1.93 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर हौंडा CB350 की बात की जाये, तो यह मोटरसाइकिल ₹1.86 लाख रुपए से शुरू होक मत्र ₹1.92 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मोटरसाइकिलकीमत (एक्स शोरूम)
जावा 350₹1.99 लाख से शुरू
RE क्लॉसिस 350₹1.84 लाख से शुरू
हौंडा CB350₹1.86 लाख से शुरू

यह भी देखिए: मात्र ₹138 रुपए/महीना खर्च पर चलेगा नया Bajaj Chetak Premium स्कूटर

Leave a Comment