भारत के 6 सबसे बढ़िया व प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

6 सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

पूरी ही दुनिया अब धीरे धीरे करके ग्रीनर ओर सस्टेनेबल भविष्य की ओर बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में भी बहुत ज्यादा वृद्धि देखि गई है। जहा अब सब लोग प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ओर आकर्षित हो रहे है क्युकी, इनमे आपको नई टेक्नोलॉजी ओर ICE इंजन के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है ।

1. ओला S1 प्रो

ओला S1 प्रो
ओला S1 प्रो

Ola S1 प्रो, ओला कंपनी की सबसे ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5500W की पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है। इस पावरफुल मोटर के कारण यह स्कूटर बड़ी ही आराम से 115 kmph की टॉप स्पीड पे कुछ सेकण्ड्स में पहुंच जाती है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 12 आकर्षित रंगो के विक्लप देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको दोनों ही सामने ओर पीछे दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है। ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.97 Kwh की बैटरी लगाई है। यह बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 181 Km की शानदार रेंज देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अभी मार्किट में कीमत 1,39,828 रुपए है।

2. TVS iQube

TVS iQube
TVS iQube

TVS दवारा बनाई गई iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक मार्किट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ क्लासिक डिज़ाइन भी देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में TVS ने 3000 W की मोटर का इस्तेमाल किया है। यह स्कूटर एक बार पूरी चार्ज होने पे 75 km की रेंज बड़ी ही आराम से देदेती है। यह स्कूटर अपनी पावरफुल मोटर के कारण 78 kmph की अपनी टॉप स्पीड पे मत्र 4.2 सेकण्ड्स में पहुंच जाती है ।

3. अथेर 450X gen 3

अथेर 450X gen 3
अथेर 450X gen 3

अथेर के तरफ से आने वाली 450X gen 3 में आपको, कंपनी की ओर से 6.2kW की पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.7kWh की लिथियम आयन बैटरी भी दी हुई है। इस पावरफुल मोटर ओर बड़ी बैटरी के कॉम्बिनेशन की मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 km की शानदार रेंज देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 Kmph है। भारतीय मार्किट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,37,326 रुपए है।

4. सिंपल एनर्जी वन

सिंपल एनर्जी वन
सिंपल एनर्जी वन

सिंपल एनर्जी वन भारत के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4500 W की दमदार मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस स्कूटर में आपको 5 Kwh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 212 Km की रेंज का दवा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Brazen X ओर Light X नाम के दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।

5. विदा V1 प्रो

विदा V1 प्रो
विदा V1 प्रो

Hero विदा के तरफ से आने वाली उनकी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 प्रो को भारतीय मार्किट में बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,41,746 रुपए की कीमत के साथ आते हुए, खुद को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में ले आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.94 kwh की बैटरी देखने को मिलती है। यह बैटरी इस स्कूटर को 165 km की शानदार रेंज देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED लाइट्स, 7 inch का TFT टचस्क्रीन, रिजनरेटिवे ब्रैकिंग जैसे आधुनकि फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

6. बजाज चेतक

बजाज चेतक
बजाज चेतक

बजाज कंपनी के तरफ से आने वाली चेतक, उनकी ही आइकोनिक ICE इंजन वाली स्कूटर चेतक का इलेक्ट्रिक वर्शन है। इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3800 W की मोटर देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 Kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 Km की रेंज होने का दवा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का पूरा ही बॉडी पैनल लोहे का बनाया गया है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ज्यादा मजबूत बनता है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्लूटूथ, रीजनरेटिवे ब्रैकिंग, IBMS सिस्टम जैसे कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Leave a Comment