Contents
भारत की सबसे सस्ती डीजल गाड़िया
भारत में ईंधन के बढ़ते दाम और ICE इंजन से पर्यावरण को हानि होते देख भी, भारत में डीजल गाड़ियों की लोकप्रियता अभी भी बरकरा है। डीजल इंजन पेट्रोल इंजन के मुकाबले ज्यादा अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी, टार्क और पावर देते है। इसके अलावा इनको मेन्टेन करना भी पेट्रोल इंजन के मुकाबले काफी सस्ता होता है। अगर आप भी आपके लिए डीजल गाडी की तलाश में है, तो निचे दी गई भारत की सबसे ज्यादा किफायती डीजल गाड़िया आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।
1. टाटा Altroz
Altroz भारतीय मार्किट के अंदर बेचीं जाने वाली सबसे ज्यादा सस्ती डीजल कार है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र 8.80 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा ये भारत की अभी मार्किट में मजूद एकलौती डीजल कार है। Altroz के अंदर आपको 1.5 लीटर का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 90 hp की पावर और 200 Nm का टार्क पैदा करता है। इस गाडी को टाटा ने 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी दिया है। इस गाडी के अंदर आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन, और बढ़िया सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।
2. महिंद्रा Bolero/ Bolero Neo
महिंद्रा के तरफ से आने वाली bolero और bolero Neo, असल में दो वैरिएंट है एक ही रुग्गड़ SUV के। इन दोनों ही वैरिएंट में आपको 1.5 लीटर का तीन सिलिंडर वाला डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन महिंद्रा Bolero में 76 hp की पावर और 210 Nm का टार्क पैदा करता है। वही bolero Neo के अंदर यह इंजन 100 hp की पावर और 260 Nm का टार्क पैदा करता है। इन दोनों ही गाड़ियों के अंदर आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। bolero और bolero neo को महिंद्रा ने ग्रामीण चित्रों के अनुकूल बनाया है। इस गाडी में सात लोग बड़े ही आराम से बैठ कर सफर कर सकते है।
3. Mahindra XUV300
XUV300 के कॉम्पैक्ट SUV है, जो की महिंद्रा दवारा बनाई गई है। इस गाडी में आपको बोलेरो से थोड़ी ज्यादा प्रीमियम लुक देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर भी 1.5 लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल हुआ है, जो की इस गाडी में 117 hp की पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है। महिंद्रा की यह SUV आपको मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन विक्लप में देखने को मिल जाती है। XUV300 के अंदर आपको स्पोर्टी लुक, कम्फर्टेबले इंटीरियर, सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूसिए कण्ट्रोल, जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।
4. Kia Sonet
Kia कंपनी की Sonet गाडी भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय सुबकोम्पक्ट SUVs में से एक है। इस गाडी में आपको शानदार आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलता है, इसके अंदर आपको फीचर्स से भरा केबिन और स्मूथ परफॉरमेंस भी दी गई है । इस गाडी के अंदर आपको 1.5 लीटर का इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 116 hp की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है । इसके अलावा इसमें आपको तीन प्रकार के ट्रांसमिशन विक्लप भी देखने को मिल जाते है : मैन्युअल, iMT और आटोमेटिक।
5. Tata Nexon
Nexon टाटा के तरफ से आने वाली एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की सॉनेट और XUV300 से भारत के अंदर मुकाबला करती है। इस गाडी के अंदर आपको 1.5 लीटर का इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 115 hp की पावर और 260 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको मैन्युअल व् आटोमेटिक ट्रांसमिशन के भी विकल्प देखने को मिल जाते है। Nexon के अंदर आपको एक नया व अनोखा डिज़ाइन देखने मिलता है, इतना ही नहीं इस गाडी में आपको स्पेसियस केबिन, और बढ़िया सेफ्टी रेटिंग भी दी गई है।
यह भी देखिए: नई Hyundai Exter मिलेगी केवल ₹6000 की शुरुवाती EMI पर