ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 10 कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियां

भारत के मिड साइज SUV सेगमेंट में, सभी ग्राहक अब डीजल से पेट्रोल पॉवरट्रेन के तरफ बढ़ रहे है। ग्राहकों में यह बदलाव एमिशन नियम में बदलाव आने से और मार्किट प्रैफरेंसेज के बदलने से आया है। आज कल के ज़माने में ईंधन के बढ़ते दाम के कारण गाडी का माइलेज, गाडी के चयन में एक बहुत जरुरी फैक्टर बन गया है। आइये जानते है की कोनसी है भारत की 10 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट SUV।

1. मारुती grand vitara / टोयोटा Hyryder स्ट्रांग हाइब्रिड

2 26
grand vitara
टोयोटा Hyryder
टोयोटा Hyryder

मारुती Grand Vitara और टोयोटा की Hyryder दोनों ही इस सूचि में प्रथम स्थान पर आती है। दोनों में ही आपको 1.5 लीटर का एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो की एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इन दोनों गाड़ियों में आपको 27.97kpl की शानदार माइलेज देखने को मिलती है।

2. मारुती Grand Vitara / टोयोटा Hyryder 1.5 पेट्रोल

टोयोटा Hyryder
टोयोटा Hyryder
grand vitara
grand vitara

इन दोनों ही गाड़ियों में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इन् दोनों ही गाड़ियों में आपको स्मार्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, इसके अल्वा आपको इन दोनों ही गाड़ियों में मैन्युअल के साथ साथ आटोमेटिक गियर बॉक्स का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। इन् दोनों ही गाड़ियों में आपको 21.12kpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।

3. Volkswagen Taigun

Volkswagen Taigun
Volkswagen Taigun

एंट्री लेवल इंजन के साथ आरही Taigun में आपको 18.23 Kpl की माइलेज देखने को मिलती है। इस गाडी में आपको 1 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 115 Hp की पावर पैदा करता है। इस गाडी में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स का विक्लप दिया गया है ।

4. Volkswagen Taigun 1.5 TSI

Volkswagen Taigun 1.5 TSI
Volkswagen Taigun 1.5 TSI

Taigun सीरीज में ही अगर आगे बड़ा जाये तो, Volkswagen के तरफ से आने वाली Taigun 1.5 TSI में आपको 18.18 kpl की माइलेज देखने को मिलती है। इस गाडी में आपको 150 hp की शानदार पावर भी दी गई है। इस गाडी को यह पावर इसके 1.5-लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन से मिलती है।

5. Skoda Kushaq 1.5 TSI

Skoda Kushaq 1.5 TSI
Skoda Kushaq 1.5 TSI

skoda की Kushaq एक प्रीमियम SUV है, जो की वही इंजन के साथ आती है जो की आपको तैगुन में देखने को मिलता है। इस गाडी में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 150 hp की पावर पैदा करता है। इस SUV में आपको 17.83 kpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

6. Kia Seltos 1.5 टर्बो

Kia Seltos 1.5 टर्बो
Kia Seltos 1.5 टर्बो

Kia की सबसे ज्यादा पॉपलुआर गाडी, Seltos में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 17.8 kpl की शानदार माइलेज देदेता है। इसके अल्वा इस गाडी मै आपको 6 स्पीड iMT या 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है।

7. Kia Seltos 1.5

Kia Seltos 1.5
Kia Seltos 1.5

Kia की Seltos में आपको वही Taign और kushaq वाला इंजन देखने को मिल जाता है। जहा इस गाड़ी में कंपनी ने 1.5 लीटर के इंजन का प्रयोग कर 115 Hp की पावर पैदा करती है। इस गाडी के माइलेज की बात करी जाये तो वह 17.35kpl है।

8. Hyundai Creta

Hyundai Creta
Hyundai Creta

हुंडई की इस गाडी में में आपको 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 115 hp पावर पैदा करता है। इस गाडी में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन के दो विकल्प देखने को मिलते है। यह गाडी भारतीय सड़को के 16.85kpl की माइलेज देदेती है।

9. Skoda Kushaq 1.0 TSI

Skoda Kushaq 1.0 TSI
Skoda Kushaq 1.0 TSI

स्कोडा ने अपनी Kushaq 1.0 में एंट्री लेवल 1.0 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन इस गाड़ी को 16.83kpl की शानदार माइलेज देदेता है। इस गाडी में स्कोडा ने idle स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी दिया है, जो की इस गाडी की एफिशिएंसी को और भी ज्यादा बड़ा देता है।

10. Honda Elevate

Honda Elevate
Honda Elevate

Honda की आने वाली Elevate SUV में आपको, हौंडा की ओर से 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। इस SUV की कीमत अभी तक ऑफिशियली बताई नहीं गई है , पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस गाडी में आपको 16.11 kpl का माइलेज देखने को मिलेगा।

Leave a Comment