इंडियन चेइफ़ क्लासिक मोटरसाइकिल जल्द ही होगी लांच, जानिए फीचर

इंडियन चेइफ़ क्लासिक

इंडियन मोटरसाइकिल एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह एक अमेरिकन ब्रांड है, जो की अपनी रेट्रो स्टाइल वाली मोटरसाइकिल के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। इस कंपनी की शुरुवात 1901 में की गई थी। इस कंपनी की असल में शुरुवात hendee मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के तौर पे की गई थी। इस कंपनी ने इंडियन चेइफ़ नाम की मोटरसाइकिल को पहेली बार 1922 में लांच किया था। अपने लांच से ही यह आइकोनिक मोटरसाइकिल इनोवेशन और क्राफ्ट्समैनशिप का प्रतिक बन चुकी थी।

इंडियन मोटरसाइकिल अब जल्द ही अपनी नई इंडियन चेइफ़ क्लासिक मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। अगर आप आपके लिए एक हैवी और रेट्रो डिज़ाइन से प्रेरित किसी अमेरिकन मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए इंडियन कंपनी की नई आने वाली इंडिया चेइफ़ क्लासिक एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

इंडियन चेइफ़ क्लासिक
इंडियन चेइफ़ क्लासिक

इंडियन चेइफ़ क्लासिक में आपको हॉर्मोनियस ब्लेंड नॉस्टालिगिक फ्लेयर और कंटेम्पररी एलेगणसे का देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फ्रंट फेंडर पे आइकोनिक ” वॉर बोनट ” देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको क्रोम के एक्सेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक में आपको पुरे ही फेंडर पे टाइमलेस स्टाइल का कमिटमेंट दिखाई देता है। यह बाइक एर्गोनॉमिक डिज़ाइन के साथ आती है। इस बाइक में आपको ABS, क्रूज कण्ट्रोल और केलेस्स इग्निशन जैसे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

इंडियन चेइफ़ क्लासिक
इंडियन चेइफ़ क्लासिक

इंडियन चेइफ़ क्लासिक एक पावरफुल मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक में आपको थंडर स्ट्रोक 111 इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक 1811cc का इंजन है। यह इंजन इस बाइक में 4500 rpm पे 85 PS की पावर और 2900 आरपीएम पे 150 NM का पीक टार्क पैदा करती है। इस बाइक में आपको 6 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 201 Kmph तक की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। यह बाइक में आपको 20 kmpl की माइलेज दी जाएगी।

प्रमुख विशेषताएँविवरण
इंजनथंडर स्ट्रोक 111
इंजन आकार1811cc
पावर (85 PS)4500 rpm पर
टॉर्क (150 NM)2900 rpm पर
ट्रांसमिशन सिस्टम6 स्पीड
टॉप स्पीड201 Kmph
माइलेज20 kmpl

किफायती कीमत

इंडियन एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी अपने मोटरसाइकिल में प्रीमियम पावर, परफॉरमेंस और फीचर देती है। इंडियन ने अभी तक अपनी नई चेइफ़ क्लासिक मोटरसाइकिल को लांच नहीं की है। लेकिन यह बाइक जल्द ही इस साल लांच होती दिखेगी। इस बाइक को इंडियन कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करने वाली है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर एक अनुमान अनुसार मत्र ₹21.30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

Leave a Comment