बना दी एक टायर की KTM बाइक जो चलती है ₹1 रुपए में 40km

एक टायर की KTM बाइक

भारत के युवाओ का अभी एक अनोखा और शानदार इनोवेशन का काम दिखाई दिया। इंडिया के एक नागरिक ने KTM पर बेस्ड, एक पहिये वाली इलेक्ट्रिक बाइक भारत में बनाई है। यह इलेक्ट्रिक बाइक को इतनी ज्यादा प्रशिद्धता इसलिए मिली है, क्युकी यह बाइक इम्प्रेससिवे फीचर्स और प्रक्टिकलिटी का एक अच्छा उद्धरण है। आइये जानते है की कैसे इस एक टायर की इलेक्ट्रिक बाइक को बनाया गया है।

अनोखा डिज़ाइन

एक टायर की KTM बाइक
एक टायर की KTM बाइक

यह एक टायर वाली इलेक्ट्रिक बाइक को, यूट्यूब की एक वीडियो में सबसे पहेली बार दिखाया गया था। यह इलेक्ट्रिक बाइक का वीडियो प्रिंसिपल ऑफ़ न्यूज़ वालो ने रिलीज़ किया है। इस KTM बाइक में मॉडिफिकेशन करके सामने का टायर, इंजन और बाकि के कंपोनेंट्स को हटा दिया गया है। ट्रेडिशनल के जगह आइल एक Hub इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह मोटर को चलने के लिए इसमें एक लिथियम आयन बैटरी भी इसमें दिए हुई है।

दमदार रेंज और परफॉरमेंस

Btech के उस स्टूडेंट के अनुसार जिसने यह गाडी को शोकेस कर रख है, One व्हिल्ड इलेक्ट्रिक बाइक है, जो एक सिंगल चार्ज में 40 – 45 km चले जा सअले है। यह पूरा चार्ज होने में कमसे काम 2 ऑवर लेती है। यह बाइक शानदार पफॉर्माने, आरामदायक होने के साथ साथ यह बके और किफायती भी है। यह बाइक लम्बी रेंज के लिए नहीं बनाई गई है। बिना फ्रंट टायर के यह गाडी बड़ी ही आसानी से 360 डिग्री टर्न और भरी ट्रैफिक में आसानी से u टर्न कर पाती है। इसको चलने के लिए आपको कोई स्पेशल ट्रेनिंग की जरुरत नहीं होती है।

निष्कर्ष

एक टायर बाइक
एक टायर बाइक

यह शानदार एक टायर वाली इलेक्ट्रिक बाइक जो की KTM मोटरसाइकिल पर बनाई गई थी, यह दर्शाती है की भारत में टैलेंट की कोई भी कमी नहीं है। यहाँ आज भी युवा इंनोवेटर्स है जो की चौकादेने वाली शानदार चीज़ो का निर्माण करते है। यह वायरल वीडियो भारत के छुपे हुए पोटेंशियल को पूरी दुनिया के सामने रखती है। यह नई डिज़ाइन भविष्य की व्हीकल्स का एक नज़र दिखती है। यह गाडी कितनी सुरक्षित है , इसका अनुमान अभी नहीं लगया जासकता परन्तु सही गाइडेंस मिले से इस गाडी को भारत और विदेश में बेचने के लिए तैयार किया जा सकता है।

Leave a Comment