Contents
Hyundai Venue अब मिलेगी ADAS फीचर के साथ
हुंडई एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी शानदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इनके गाडी में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ कई सारे शानदार व मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अभी अपनी नई गाडी 2023 Venue और वेन्यू N लाइन के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। हुंडई अपनी इन गाड़ियों में अब जल्द ही अडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम (ADAS) का फीचर लाएगी। ऐसा करके अब हुंडई की Venue भारत की सबसे ज्यादा सस्ती व किफायती SUV बन जाएगी, जिसमे की आपको ADAS का फीचर दिया जायेगा।
हुंडई का अग्रणी कदम
हुंडई कंपनी ने भारत में गाड़िया बेचने के इस सफर में लगतार निरंतर कर गई कोशिश दिखाई है, जो की हुंडई की गाड़ियों के ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाने और बेहतर करने के लिए करी गई है। हुंडई की Venue और वेन्यू N लाइन में आपको ADAS का फीचर देखे, यह कंपनी अपने इस सफर में एक बड़ा माइलस्टोन पा पाई है। श्री तरुण गर्ग, जो की COO है, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के उन्होंने हाल ही में इस बात पे बड़ा ज़ोर डाला है, की हुंडई को गर्व है इस बात का की वो ADAS टेक्नोलॉजी को अपनी कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू में ला प् रही है, और अब वेन्यू और वेन्यू N लाइन दोनों में ही आपको हुंडई का स्मार्ट सेंस का फीचर देखने को मिलेगा।
हुंडई की ADAS टेक्नोलॉजी वाली गाड़िया
हुंडई के भारतीय लाइनअप में आपको केवल पांच ऐसी गाड़िया देखने को मिलेंगी, जिसमे की आपको ADAS टेक्नोलॉजी दी जाएगी। यह पांच गाड़िया : Venue , वेन्यू N लाइन, वरना, टुस्कोन और आयनिक 5 है। हुंडई अपनी इन पांचो गाड़ियों में ADAS का फीचर देके अपनी हर बजट की गाड़ियों में बढ़िया सेफ्टी देने के वादे को पूरा करती है। ADAS फीचर्स के अब हुंडई के सस्ते लाइनअप में आजाने से भारतीय व्हीकल इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जहा बाकि मैन्युफैक्चरर भी अब हुंडई की इस बढ़िया सेफ्टी की पहल को देख अपनी बजट रेंज या सस्ती गाड़ियों में भी बेहतर सेफ्टी देंगे।
ADAS के फीचर्स
हुंडई कंपनी की Venue और वेन्यू N लाइन में आपको कई सारे बढ़िया मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, उन्ही में से एक फीचर ADAS की मॉडर्न टेक्नोलॉजी भी है। हुंडई की इन दोनों ही गाड़ियों में आपको ADAS के अंदर कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है, जैसे की फॉरवर्ड collision वार्निंग (FCW) जहा आपको कोई भी सामने से होने वाली टक्कर को लेके पहले ही अलर्ट दे दिया जाता है, फॉरवर्ड collision अवोइडेन्स अस्सिट कार (FCA-Car) जहा पे आपकी गाडी अपने आप खुद को सामने की ओर से टकराने से बचती है। इसके अल्वा इन दोनों ही गाड़ियों में आपको फॉरवर्ड collision अवोइडेन्स अस्सिट पेडेस्ट्रियन (FCA-PED), FCA-Cycl, LKA, LDW, DAW, LFA, HBA और LVDA जैसे कई अन्य ADAS सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है।
किफायती कीमत
भारतीय मार्किट में हुंडई ने अपनी वेन्यू SUV को बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया है। अगर आप इसका 1.0 लीटर वाला N लाइन N6 MT वैरिएंट खरीदना चाहा रहे है, तो आपको मत्र ₹11,99,900 रुपए की कीमत देनी होगी, वही अगर आप इसी इंजन का ड्यूल टोन वैरिएंट लेते है, तो आपको मत्र ₹15,000 और देने होंगे। हुंडई Venue के N8MT वैरिएंट की कीमत भी भारत में बड़ी ही किफायती राखी गई है, आप मत्र ₹12,95,900 रुपए में इसको खरीद सकते है, और इसको ड्यूल टोन वैरिएंट लेते है तो आपको ₹13,10,900 रुपए देने होंगे।
वैरिएंट | कीमत (INR) |
---|---|
हुंडई वेन्यू एन लाइन N6 एमटी | ₹11,99,900 |
हुंडई वेन्यू एन लाइन N6 एमटी (ड्यूल टोन) | ₹12,14,900 |
हुंडई वेन्यू एन लाइन N8 एमटी | ₹12,95,900 |
हुंडई वेन्यू एन लाइन N8 एमटी (ड्यूल टोन) | ₹13,10,900 |
यह भी देखिए: नई Honda Elevate हुई लांच ₹10.99 की शुरुवाती कीमत पर, जानिए EMI प्लान