केवल ₹6 लाख की शुरुवाती कीमत पर हुई Hyundai Exter लांच

Hyundai Exter

Hyundai एक साउथ कोरियाई ऑटोमैनुफक्चरर है। Hyundai ने अभी हाल फ़िलहाल ही अपनी सबसे छोटी और सबसे ज्यादा किफायती SUV Exter को इंडियन मार्किट में उतर दिया है। यह SUV को Hyundai भारत की सासबसे किफायती SUV के तौर पर निकलना चाहा रही है इसलिए इस कंपनी ने इस SUV की कीमत 6 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बिच में रखने का सोचा है। आइये जानते है की क्या कॉम्पैक्ट SUV में ऐसा जो इसको इतना खास बनता है।

स्टाइलिश डिज़ाइन और एक्सटेरियर

Hyundai Exter अपने साथ एक कंटेम्पररी डिज़ाइन लाती है, जिसमे की Hyundai ब्रांड का सिग्नेचर पैरामीट्रिक डिज़ाइन की एक झलक है। यह एक बोक्सी लुक के साथ आती है जिसमे की flared आर्च वाले पहियों का इस्तेमाल किया गया है। इस SUV में आपको फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, टेल गेट गार्निश, अपराइट नोज जैसे कई सारे स्टाइलिश फीचर मिल जाते है। इस गाडी का व्हीलबेस 2,450mm का है , मतलब अंदर के केबिन के लिए इस गाडी में बहुत स्पेस दी जाएगी। इस SUV से हलकी फुलकी ऑफ रोअडिंग भी करि जा सकेगी क्युकी इसमें 185mm का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है।

दमदार पावर और परफॉरमेंस

Hyundai Exter
Hyundai Exter

इस SUV में आपको एक 1.2-litre की नैचुरली एस्पिरेटेड चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह वही इंजन है जो की Hyundai के बाकि मॉडल जैसे Nios, i20 और venue में दिया गया है। यह इंजन 83 Hp की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें आपको ट्रांसमिशन के लिए एक पांच स्पीड मैन्युअल gearbox या पांच स्पीड AMT दिया गया है। जो लोग CNG के तरफ जाना चाहते है उनके लिए भी Hyundai ने Exter में एक CNG ऑप्शन दिया है। यह 69 hp और 95.2Nm का टार्क पैदा कर पता है। पेट्रोल मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों में हे यह गाडी 19 kmpl का माइलेज दे पाती है, और CNG वैरिएंट में इसकी माइलेज 27 kpl की हो जाती है।

एडवांस और मॉडर्न फीचर्स

Hyundai की इस गाडी में आपको मॉडर्न और एडवांस फीचर्स की भरमार दी हुई है। Exter में आपको सिंगल-pane सनरूफ मिल जाती है, जो की अपने सेगमेंट में पहेली है। इसके अल्वा इसमें दशकम में दो कैमरा कंपनी दवारा दिए गए है, जो की सेफ्टी बढ़ाने के लिए और आपकी यात्रा को रिकॉर्ड करने के लिए है। Exter में आटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, कीलेस एंट्री, 8 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार और एंड्राइड ऑटो, वौइस् एक्टिवेटिड कमांड्स जैसे कई अन्य आधुनकि फीचर्स भी मिल जाते है।

सेफ्टी और किफायती कीमत

Hyundai Exter
Hyundai Exter

Hyundai ने हमेशा अपने कस्टमर की सेफ्टी को पहले रखा है। ऐसा ही इस कंपनी ने Exter के लिए भी किया है। कंपनी ने इस गाडी में 6 एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कण्ट्रोल, ABS वो भी EBD के साथ, पार्किंग सेंसर्स कमरे के साथ, 3 पॉइंट सीटबेल्ट्स, जैसे कई सरे सेफ्टी के आधुनिक फीचर्स दिए हुए है। यह गाडी को Hyundai कंपनी भारत के हर प्रकार के ग्राहकों के लिए उपलब्ध करना चाहता है इसलिए, इतनी साड़ी खुबिया होने के बावजूद, कंपनी इस गाडी एक बहुत ही किफायती दाम पर लांच करि है इस गाडी की कीमत मत्र 6 लाख रुपए से लेके 10 लाख रुपए तक जाती है।


Leave a Comment