हुंडई Exter को मिल सकते हैं NCAP सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार

हुंडई Exter की NCAP सेफ्टी रेटिंग

Hyundai जो की एक साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर है। इन्होने अभी हाल फ़िलहाल ही अपनी नई Hyundai Exter को मार्किट में लांच किया है। यह गाडी भारतीय मार्किट में अपनी cutting एज टेक्नोलॉजी और इम्प्रेससिवे सेफ्टी फीचर्स के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद करि जा रही है। इसके अल्वा यह गाडी अभी इसलिए भी खूब चर्चा में है क्युकी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह गाडी ग्लोब NCAP में 5 स्टार रेटिंग ला सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सेफ्टी के मामले में यह गाडी Tata punch को सीधी तकर देगी ।

इम्प्रेससिवे सेफ्टी फीचर्स

हुंडई Exter
हुंडई Exter

Hyundai की Exter SUV में आपको कई सारे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है। यह सभी फीचर्स इसके सेफ्टी को बढ़ाने में बहुत ज्यादा लाभ दायक होते है। इसमें आपको 6 standard airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट मैनेजमेंट (VSM) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते है।

पावर और परफॉरमेंस

Hyundai की Exter में आपको पावर और परफॉरमेंस की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस SUV में आपको 2 पॉवरट्रेन विकल्प देखने को मिलते है। जिसमे से एक 1.2-litre पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.2-litre bi fuel इंजन (Petrol + CNG) है। इसके ट्रांसमिशन में भी आपको दो विकल्प देखने को मिलते है , 5 मैन्युअल या AMT गियर बॉक्स। Hyundai की यह SUV की स्टार्टिंग प्राइस 5.99 lakh रुपए राखी गई है।

सेफ्टी रेटिंग्स

हुंडई Exter
हुंडई Exter

Global NCAP रेटिंग में अभी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल को बहुत ही ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। हुंडई की Exter में आपको यह ESC सेफ्टी फीचर उसके हर एक वैरिएंट में स्टैण्डर्ड देखने को मिलता है। इसके अल्वा इसमें साइड इम्पैक्ट और pedestrain प्रोटेक्शन के लिए भी कई सारे सेफ्टी फीचर दिए गए है, जो की Global NCAP रेटिंग में बहुत महत्व रखते है। और इन्ही साब कारणो के कारण यह उम्मीद करि जा रही है की Hyundai की यह इलेक्ट्रिक गाडी इस बार Global NCAP में 5 स्टार की रेटिंग लेके आएगी।

Leave a Comment