Honda SP160 बाइक में मिलेंगे सबसे बढ़िया फीचर व पावर

Honda SP160 बाइक

सालो से Honda Unicorn 150 cc सेगमेंट मोटरसाइकिल्स में राज करती आरही है। इस मोटरसाइकिल ने अपनी रिलायबिलिटी और टाइमलेस्स डिज़ाइन के चलते सभी लोगो का दिल जित लिया था। Honda unicorn की इतनी उम्र हो जाने के बावजूद भी इसकी पॉपुलैरिटी आज भी उतनी ही है जितनी इसके लांच पे थी। अब हौंडा तैयार है उनकी नै मोटरसाइकिल Honda Sp160 को भारत में लांच करने के लिए। यह मोटरसाइकिल भी वही सेम इंजन के साथ आएगी जो की आपको यूनिकॉर्न में देखने को मिलता है।

इंजन और आउटपुट

Honda SP160
Honda SP160

Honda SP160 में आपको एक 162.7cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 12.9hp की शानदार पावर 7,500 आरपीएम पे और 14 Nm का टार्क 5,500 आरपीएम पे पैदा कर पता है। इस गाडी में पावर इसके कॉम्पिटिटर से थोड़ी सी काम देखने को मिलती है, परन्तु इसका यह इंजन इस तरीके से डिज़ाइन किया गया है की यह गाडी सिटी फ्रेंडली परफॉरमेंस आराम से दे पति है। इस गाडी में आपको मात्र 5,500 जैसे लौ आरपीएम पे दमदार टार्क देखने को मिलता है। जो की इस गाडी को ट्रैफिक में ओवरटेक करने के लिए एक बेहेतरीन बीस्ट बनती है।

कॉम्पिटिटर्स से तुलना

Honda की यह नई Honda SP160, Bajaj pulsar P150 , Hero Xtreme 160 R2V, Yamaha FZ FI V4 DLX, और TVS अपाचे RTR 160 2v को मार्किट में कम्पटीशन के लिए फेस ऑफ करेगी। जहा Honda SP160 पावर के मामले में अपने सभी कम्पटीशन बाइक्स से थोड़ी पीछे दिखाई देती है। वही इस बाइक की काम RPM के ज्यादा टार्क देने की काबिलियत इस्को बाकि सभी कम्पीटिशर से आगे रखती है।

प्राइस और वैरिएंट्स

Honda SP160
Honda SP160

Honda Unicorn ने पुरे भारत में एक शानदार और मजबूत फैन फोल्लोविंग पा राकी है। और ऐसा इसलिए हो पाया है क्युकी यह मोटरसाइकिल एक रिज़नेबल प्राइसिंग और डिपेंडेबल परफॉरमेंस के साथ आती है। अब hona SP160 का लांच भी अगले महीने होने वाला है और कई जगहों से यह अनुमान लगाया जा रहा है की इसकी प्राइस भी Unicorn के इर्द गिर्द ही होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको दो वैरिएंट देखने को मिलेंगे : डिस्क और ड्रम। ग्राहक अपनी सुविधा और बजट अनुसार कोई भी वैरिएंट का चयन कर सकता है।

Leave a Comment