Honda SP160 बाइक हुई ₹1.17 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच

Honda SP160 बाइक

हौंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HSMI) ने अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय नई SP160 मोटरसाइकिल को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है। ऐसा करके इन्होने के ग्राउंडब्रेकिंग मूव लिया है, इस गाडी के लांच ने सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट को इस मोटरसाइकिल के लिए और भी ज्यादा उत्सुक कर दिया है। इस बाइक में मिलने वाली शानदार टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन इसको सभी के बिच पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय बना रही है ।

पावरफुल इंजन

Honda SP160 बाइक
Honda SP160 बाइक

Honda SP 160 में आपको कंपनी ने दमदार परफॉरमेंस के लिए एक पावरफुल इंजन दिया है। इस गाडी में आपको 162 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 13.5 hp की पावर और 14.6 Nm की पीक टॉर्क को पैदा करता है। इस गाडी में आपको OBD2 स्टैण्डर्ड देखने को मिलता है, जिस कारण इस गाडी में आपको 5 स्पीड का ट्रांसमिशन दिया गया है। यह मोटरसाइकिल अपने इस पावरफुल इंजन के कारण बजाज पल्सर P150, यामाहा FZ और सुजुकी जिग्सर जैसी पावर मोटरसाइकिल को तकर देगी।

स्पोर्टियर डिज़ाइन

Honda की SP160 में आपको unicorn 160 का वही आइकोनिक DNA देखने को मिलता है। यह मोटरसाइकिल अपने मस्कुलर टैंक और बोल्ड श्रॉड्स के कारण unicorn 160 से भी ज्यादा स्पोर्टियर लुक देती है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलैम्प्स देखने को मिल जाते है जिनमें की नुकीली लाइन दी गई है जो की इसे और भी ज्यादा आकर्षित बनती है । इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल के LED टेल लैंप में आपको H शेप का सिगनेचर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाड़ी में आपको 130 mm के चौड़ाई वाले रियर पहिये भी देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

Honda SP160 बाइक
Honda SP160 बाइक

Honda SP160 में कंपनी ने काई सारे मॉडर्न और एडवांस फीचर्स दिए हुए है। इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल कंसोल देखने को मिल जाता है, जो की घड़ी, सर्विस देय इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज, फ्यूल कोन्सुम्प्शन जैसी चीज़ी दिखता है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको सिंगल चैनल ABS सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको 594 mm लम्बी और आरामदायक सीट दी गई है। इस गाडी का ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm का है और इसका व्हीलबेस 1347 mm का है। इस गाडी में आपको मोनोशॉक सस्पेंशन भी देखने को मिल जाता है।

Leave a Comment