Honda SP 160 होने जा रही है 2 अगस्त को लांच! मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस

Honda SP 160

Honda motorcycle & स्कूटर इंडिया ने सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट को को उनकी नई आने वाली Honda SP 160 का बहुत ज्यादा इंतज़ार कराया है। अब इस गाडी के टीज़र वीडियो के बाद, यह मोटरसाइकिल अब तैयार है इंडियन मार्किट में अपनी लेहेर लाने को। Honda की यह मोटरसाइकिल एक बजट फ्रेंडली कम्यूटर बाइक होने वाली है। यह मोटरसाइकिल 2 अगस्त 2023 को भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में लांच कर दी जाएगी। आई जानते है हौंडा की इस नई और शानदार मोटरसाइकिल के बारे में।

पॉवरट्रेन और परफॉरमेंस

Honda SP 160
Honda SP 160

Honda की यह SP 160 पावर के लिए, हौंडा का इस्तेमाल किया हुआ विश्वसनीय unicorn 160 का इंजन प्रयोग में लेने वाली है। यह इंजन 162.7 cc का एक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन होगा। इस इंजन से SP 160 12.9 bhp की पीक पावर और 14 Nm का शानदार टार्क पैदा कर सकेगी। इसके अल्वा इस गाडी में आपको एक 5 स्पीड ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है जो की स्मूथ गियर शिफ्ट का वादा करता है। हौंडा की यह मोटरसाइकिल पावर और एफिशिएंसी का एक शानदार ब्लेंड है।

डिज़ाइन एंड फीचर्स

हौंडा की इस नई और शानदार कम्यूटर बाइक में आपको, एक आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में हैंडलबार भी थोड़े ज्यादा चौड़े है। इस गाडी का हैंडल बार पे यह डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल को एक मॉर्डन और कन्वेनैंस का टच देता है। इसके अल्वा टीज़र वीडियो में दिखाया गया है की , Honda SP 160 में आपको H पैटर्न टेल लैंप देखने को मिलते है।

राइडिंग डायनामिक और प्राइसिंग

Honda SP 160
Honda SP 160

SP 160 को एक नए प्लेटफार्म पे बनाया गया है, यह प्लेफॉर्म इस गाडी में कम्फर्टेबले और एजाइल राइड का वादा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 17 इंच के एलाय व्हील्स देखने को मिलते है। इसके अल्वा इस गाडी में कंपनी ने टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन भी दिया है। यह सभी फीचर्स इस मोटरसाइकिल को एक अच्छा बैलेंस दे पाती है राइड कम्फर्ट और हैंडलिंग का। अगर प्राइस की बात करि जाये तो यह मोटरसाइकिल की कीमत 1.10 लाख रुपए से शुरू होक 1.15 लाख रुपए तक जाएगी।

Leave a Comment