Honda का नया स्पोर्टी स्कूटर
Honda एक जापानीज ऑटो मनुफक्टोरे है जो की, two-wheeler से लेके कार तक सब बनता है। यह कंपनी काफी समय से अपनी आने वाली स्पोर्टी स्कूटर की हलकी फुलकी जहलक मार्किट में बार बार दिखा रहा है। यह स्कूटर बस कुछ ही महीने दूर है मार्किट में लांच होने से। यह कंपनी ने उनकी इस स्कूटर की काफी साडी डिटेल्स के बारे में बार बार tease किया है। आइये जानते है honda की इस नई स्कूटर के बारे में।
पॉवरट्रेन और परफॉरमेंस
इस स्पोर्टी स्कूटर का पावर ट्रैन आज भी एक रहस्य है। परन्तु अगर कुछ अफवाहों की माने तो, यह स्कूटर एक 125cc के सिंगल सिलिंडर इंजन से पावर लेगा। वही कुछ लोगो का मानना है की इसमें होना एक 150 – 160cc का इंजन देगी। यह स्कूटर एक CVT ट्रांसमिशन के साथ आएगी ऐसी भी बाते मार्किट में चल रही है। परन्तु यह सभी बातो को अभी तक Honda कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है।
एडवांस टेक्नोलॉजी
Honda की ये आने वाली स्पोर्टी स्कूटर एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी। जहा पर इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक, साइड स्टैंड इंडिकेटर, जैसे कई सारे फीचर्स को इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के अंदर डाला गया है। इसके अल्वा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी कंपनी दवारा डाला जायेगा, ताकि चालक अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से जोड़ सके और म्यूजिक प्लेबैक या नेविगेशन जैसी सुविधा का लाभ उठा सके।
लांच डेट
Honda के तरफ से अभी तक इस गाडी की कोई भी ओफ्फिकल लांच डेट नहीं आई है। परन्तु यह अंदाज़ा लगया जा रहा है की यह स्पोर्टी स्कूटर आने वाले कुछ महीनो में लांच कर दी जाएगी। जहा तक है यह स्कूटर को कंपनी, भारत के किसी सबसे बड़े ऑटो शो जैसे Auto expo या EICMA में लांच क्र सकती है। Honda की यह आने वाली स्पोर्टी स्कूटर स्पोर्टी डिज़ाइन, पावरफुल पॉवरट्रेन और एडवांस फीचर्स का एक अच्छा कॉम्बिनेशन बनके सामने आसकती है।