हीरो की Xtreme 125R
हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी और भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर हीरो की Xtreme 125R मोटरसाइकिल एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल यंग और अर्बन राइडर के लिए बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्टाइल और पावर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन
हीरो Xtreme 125R एक स्लीक और एग्रेसिव डिज़ाइन के साथ आती है । इसका डिज़ाइन इस बाइक को बाकि अन्य कम्यूटर मोटरसाइकिल से अलग बनता है। इस बाइक में आपको लौ स्लुंग फुल LED हेडलैंप देखने को मिल जाता है । इसके अलावा इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक भी दिया गया है, जो की शार्प एक्सटेंशन के साथ आता है । इस बाइक में आपको स्पिल्ट सीट सेटअप, स्पोर्टी टेल सेक्शन और LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको ड्यूल टोन एग्जॉस्ट मफलर भी दिए गए है।
इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको स्पीड, आरपीएम, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर और कॉल या टेक्स्ट अलर्ट जैसी जानकारी इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पे देखने को मिल जाती है। यह बाइक भारत के अंदर तीन रंगो के विकल्प में आती है : फायर स्टॉर्म रेड, कोबाल्ट ब्लू और स्टैलियन ब्लैक।
दमदार परफॉरमेंस
हीरो Xtreme 125R मोटरसाइकिल में आपको परफॉरमेंस का शानदार बैलेंस देखने को मिल जाता है। जिसके कारण यह मोटरसाइकिल हाईवे और सिटी दोनों ही प्रकार की राइडिंग के लिए बढ़िया हो जाती है। इस बाइक में आपको 125cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस बाइक में आपको 11.4 bhp की पावर और 10.5 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । यह बाइक 60 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है। इस बाइक में आपको 100 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
पैरामीटर | विशेषता |
---|---|
बाइक का नाम | हीरो Xtreme 125R |
इंजन | 125cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन |
पावर | 11.4 bhp |
टॉर्क | 10.5 Nm |
माइलेज | 60 kmpl |
टॉप स्पीड | 100 kmph |
किफायती कीमत
हीरो Xtreme 125R एक स्पोर्टी और स्टाइलिश मोटरसाइकिल है, जो की पावरफुल व् एफ्फिसिएंट इंजन के साथ आती है । बाइक को हीरो ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और सस्ते दाम पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
वेरिएंट | दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत | डाउन पेमेंट | ऋण राशि | EMI (36 महीने) |
---|---|---|---|---|
एबीएस | ₹ 99,500 | ₹ 11,030 | ₹ 99,265 | ₹ 3,190 |
आईबीएस | ₹ 95,000 | ₹ 10,531 | ₹ 94,776 | ₹ 3,030 |
यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 3 बिलकुल नई इलेक्ट्रिक हैचबैक गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत