Contents
हीरो मोटोकॉर्प की Xpulse 210
हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल और किफायती कीमत वाली मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त हीरो अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। इस बाइक का नाम हीरो Xpulse 210 है, जो की असल में पहले से भी ज्यादा बड़ी और पावरफुल वर्शन है हीरो की Xpulse 200 का। यह एक बजट फ्रेंडली और ड्यूल पर्पस बाइक होने वाली है।
दमदार इंजन
हीरो Xpulse 210 में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने और फीचर्स देखने को मिलने वाले है, जैसे की आपको हीरो की 200 में देखने को मिले थे। हलाकि इस बाइक में आपको कुछ बदलाव भी देखने को मिल जाते है इस बाइक में आपको 210 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की हीरो की करिजमा XMR जितनी ही पावर पैदा करता है। इस इंजन में आपको 25.5 PS की पावर और 20.4 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। जो की हीरो की Xpulse 200 से 18.4PS और 17.1Nm ज्यादा है।
विशेषण | Hero Xpulse 210 |
---|---|
इंजन | 210 cc लिक्विड कूल्ड इंजन |
पावर | 25.5 PS |
पीक टार्क | 20.4 Nm |
आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स
हीरो की इस बाइक में आपको LED लाइटिंग पुरे ही बाइक पे देखने को मिलने वाली है, जहा पे आपको बल्ब टाइप इंडिकेटर के जगह पे मॉडर्न LEDs देखने को मिल जाएँगी। इस बाइक में आपको राउंड आकर के हेडलैंप U आकर के LED DRLs के साथ देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको ऊँची ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, फ़्लोटंग फ्रंट फेंडर और 21 इंच के स्पोकेड फ्रंट व्हील जैसे कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक के अंदर आपको इंजन प्रोटेक्शन गार्ड भी देखने को मिल जायेगा।
हीरो Xpulse 210 में आपको वही इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जायेगा, जो की हीरो की Xpulse में 200 में दिया गया है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल LCD डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक और गियर पोजीशन जैसी जरुरी जानकारी को दिखायेगा। इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाएगी। हीरो ने अपनी इस बाइक के अंदर वही सस्पेंशन सेटअप देने का सोचा है, जो की उनकी सपूलसे 200 में देखने को मिल जाता है।
किफायती कीमत
हीरो Xpulse 210 भारत के अंदर जल्द ही लांच होने वाली है। यह बाइक 2024 के अंत तक शायद भारत में लांच कर दी जाएगी, या शायद अक्टूबर 2024 के फेस्टिव सीजन पे भी यह बाइक लांच की जा सकती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर ₹1.90 लाख रुपए एक्स शोरूम के आस पास की राखी जाएगी, अभी तक कंपनी ने इस बाइक की कीमत को ऑफिशियली बताया नहीं है, यह दी गई कीमत कुछ सूत्रों के अनुसार बताई गई जानकारी दवारा दी गई है।
यह भी देखिए: Maruti Suzuki जल्द भारत में लांच करेगा अपनी इलेक्ट्रिक कार