हीरो मोटोकॉर्प ने निकले Hero splendor मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान

Hero splendor मोटरसाइकिल

हीरो splendor भारत में बिकने वाली सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सफल कम्यूटर बाइक है। यह मोटरसाइकिल भारत में पीछे दो दशक से बेचीं जा रही है। अभी तक हीरो मोटोकॉर्प ने इस आइकोनिक मोटरसाइकिल की 2.5 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट भारत के अंदर बेचीं है। हीरो की splendor मोटरसाइकिल अपनी रिलायबिलिटी, दूरबिलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और अफ्फोर्डेबिलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। यह मोटरसाइकिल हर प्रकार के ग्राहक : अर्बन या रूरल की जरूरतों को पूरा करती है।

मॉडर्न फीचर्स

Hero splendor
Hero splendor

हीरो की नई splendor में आपको कई सारे बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को हर रोज़ के कम्यूटिंग के लिए एक बढ़िया मोटरसाइकिल बनाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको xSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जिसके कारण यह मोटरसाइकिल बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देते हुए, अच्छी परफॉरमेंस निकल लेती है। इसके अल्वा इसमें आपको इंटीग्रेटेड ब्रैकिंग सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, अनलोगे स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, पावर स्टार्ट अतियदि जैसे कई सारे फीचर देखने को मिल जाते है।

हीरो splendor के अंदर आपको i3S टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इसको और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए कंपनी ने इसमें स्टाइलिश एलाय व्हील भी दिए है। इस मोटरसाइकिल की मदद से आप बड़े ही आराम से लम्बी दुरी का सफर भी तय कर सकते है, क्युकी इसमें आपको चौड़ी और आरामदायक सीट देखने को मिल जाती है।

पावर व परफॉरमेंस

Hero splendor
Hero splendor

हीरो कंपनी की splendor मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल कम्यूटर मोटरसाइकिल में से एक है। हीरो की स्प्लेंडर के अंदर आपको कई सारे अलग अलग वैरिएंट देखने को मिल जाते है, और इस मोटरसाइकिल के हर मॉडल में आपको अलग अलग इंजन क्षमता, पावर, टार्क, ट्रांसमिशन सिस्टम अतियदि देखने को मिल जाते है। इस निचे दी गई टेबल में आपको स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के हर एक मॉडल की इंजन व परफॉरमेंस से जुडी जानकारी देखने को मिल जाएँगी।

मॉडलइंजनपावरटॉर्कट्रांसमिशनउत्सर्जन
हीरो स्प्लेंडर प्लस97.2 CC एयर कूल्ड सिंगल-सिलिंडर OHC8.02 PS@ 8000 RPM8.05 NM @ 6000 RPM4-स्पीड स्थिर मेशBS6
हीरो सुपर स्प्लेंडर124.7 CC एयर कूल्ड सिंगल-सिलिंडर OHC10.8 PS@ 7500 RPM10.6 NM @ 6000 RPM5-स्पीड स्थिर मेशBS6
हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट113.2 CC एयर कूल्ड सिंगल-सिलिंडर OHC9.1 PS @ 7500 RPM9.89 NM @ 5500 RPM4-स्पीड स्थिर मेशBS6
हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC97.2 CC एयर कूल्ड सिंगल-सिलिंडर OHC8.02 PS @ 8000 RPM8.05 NM @ 6000 RPM4-स्पीड स्थिर मेशBS6

किफायती कीमत व EMI प्लान

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी दुनिया भर में शुरू से ही अपनी बढ़िया मोटरसाइकिल व स्कूटर को सस्ती व किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। हीरो ने अपनी splendor को भी भारत में मत्र ₹74,491 रुपए की शुरुवाती कीमत पे लांच किया है, जहा इसके टॉप वैरिएंट की कीमत ₹83,848 रुपए तक जाती है। हीरो ने अपनी इस आइकोनिक मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए व सस्ते EMI प्लान भी मार्किट में निकले है। जिनके चलते आप इस मोटरसाइकिल को बेहद ही सस्ती EMI पे खरीद सकते है।

डाउन पेमेंटEMI
₹4,694₹3,221
₹12,000₹2,957
₹19,900₹2,672
₹36,100₹2,087

Leave a Comment