Contents
हैचबैक सेगमेंट की जुलाई 2023 की सेल्स रिपोर्ट
जैसे जैसे ऑटोमोटिव इंडस्ट्री प्रगति कर रही है, वैसे वैसे हैचबैक कार भारतीय ग्राहकों के बिच और भी ज्यादा लोकप्रिय होती जाती है। हैचबैक गाड़िया अपनी अफ्फोर्डेबिलिटी, वेर्सटिलिटी और प्रक्टिकलिटी के लिए जानी जाती है। जुलाई 2023 में हैचबैक सेगमेंट के अंदर कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिले है। आइए जानते है की कोनसी है वो 10 हैचबैक गाड़िया जिन्होंने पुरे जुलाई के महीने में सेल्स चार्ट पे टॉप किया है।
मारुती सुजुकी स्विफ्ट
मारुती सुजुकी स्विफ्ट ने अपनी रेलिएबलिटी ओर एफिशिएंसी के दाम पे फिरसे इस बार जुलाई 2023 के महीने में हैचबैक की सेल्स में पहला दर्जा हासिल किआ है। इन्होने पिछले साल के मुकाबले इस साल 2 % का ईयर ऑन ईयर ग्रोथ दिखाया है। इस बार इन्होने जुलाई के महीने में कुल 17,896 यूनिट गाड़िया बेचीं है।
बलीनो ओर वेगनआर
मारुती सुजुकी की स्विफ्ट के बाद, इस सूचि में दूसरा नाम बलीनो कार का आता है, यह कार भी मारुती सुजुकी की ओर से आती है। इस कार की कुल 16,725 यूनिट इस महीने जुलाई 2023 में बिकी है। अगर इस कार की ईयर ऑन ईयर सेल की बात करी जाये, तो पिछले साले के मुकाबले इस साल इस कार में 7 % की गिरावट देखने को मिलती है। इसके अल्वा इसी सूचि में जो गाडी तीसरा स्थान प्राप्त करती है वो भी मारुती की ओर से ही आती है, मारुती सुजुकी वेगनआर ने इस बार कुल 12,970 यूनिट गाड़िया बेचीं है। इस गाडी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 43% की गिरावट ईयर ऑन ईयर सेल्स में देखि है।
टाटा मोटर्स की टिआगो और एलट्रोज़
टाटा मोटर्स ने हैचबैक सेगमेंट में अपनी दो नई गाड़िया लाके पुरे मार्किट को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। टाटा टिआगो ने इस बार जुलाई 2023 सेल्स के चार्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है । इस गाडी ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 46 % की ग्रोथ इस गाडी के ईयर ऑन ईयर सेल्स में करी है। इन्होने इस साल जुलाई के महीने कुल 8,982 यूनिट इस गाडी की बेचीं है। टाटा altroz ने भी इस बार इस सूचि में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इस गाडी ने भी पिछले साल के मुकाबले इस साल 38 % की ईयर ऑन ईयर सेल्स में प्रगति दिखाई है। इस साल इन्होने जुलाई के महीने में इस गाडी की कुल 7,817 यूनिट बेचीं है।
इस सूचि की बाकी गाड़िया
इस सूचि में आगे बढ़ते हुए देखा जाये तो, मारुती सुजुकी की आल्टो ने इस बार इस सूचि में छठा स्थान प्राप्त किया है। इन्होने इस बार 22 % का नेगेटिव ईयर ऑन ईयर सेल्स देखा है। आल्टो ने इस बार जुलाई के महीने में अपनी कुल 7,099 यूनिट ही बेचीं है। हुंडई की ग्रैंड i10 nios ने इस बार इस सूचि में सातवा साथ प्राप्त किया है, इन्होने इस बार इस कार की मत्र 5,337 यूनिट ही बेचीं है। ऐसा करके इन्होने भी इस बार अपनी सेल्स में 47% का नेगेटिव ईयर ऑन ईयर सेल्स दिखा है।
इस सूचि की आठवे स्थान पर हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 आती है। इस कार ने जुलाई में कुल 5000 यूनिट बेचीं है। टोयोटा की गलांज़ा ने इस बार 66 % की ईयर ऑन ईयर सेल्स दिखा के इस सूचि में नवा स्थान प्राप्त किया है। इन्होने इस जुलाई के महीने में इस साल कुल 4,902 यूनिट बेचीं है। इस सूचि के आखिर स्थान पे मारुती सुजुकी इनिस का नाम आता है। इन्होने इस साल जुलाई के महीने में मत्र 3,223 यूनिट ही बेचीं है।