Harley-Davidson X440 और RE Classic 350 में से कोनसी बाइक है बढ़िया – कम्पैरिजन

Harley-Davidson x440 Vs Royal Enfield Classic 350

Harley-Davidson x440 और Royal Enfield Classic 350 दोनों ही भारत की बहुत मशहूर मोटरसाइकिल है। दोनों ही बाइक्स एक क्लासिक रेट्रो डिज़ाइन के साथ आती है। दोनों ही गाड़ियों ने भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में सदियों से राज किया है। जहा royal enfield एक भारतीय कंपनी है वही Harley एक विदेश कंपनी है। आइये जानते है की क्या है इन दोनों ही कंपनियों की इन बाइको में अंतर।

शानदार इंजन और दमदार परफॉरमेंस

Royal Enfield Classic 350
Royal Enfield Classic 350

अगर इंजन की बात की जाये तो Harley-davidson x440 का इंजन royal enfield की classic 350 से बड़ा है। जहा रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 का इंजन 350 cc डिस्प्लेसमेंट का है वही दूसरी ओर Harely डैविडसन x440 का इंजन 440 cc के बड़े डिस्प्लेसमेंट के साथ आता है। यह 440 cc का इंजन 27 bhp की पावर और 38 Nm का टोरक्व बना के देता है। वही क्लासिक 350 का इंजन 20 bhp की पावर और 27 Nm का टोरक्व पैदा करता है।

ट्रांसमिशन और सस्पेंशन

दोनों ही बाइक्स में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। harley davidson x440 के ट्रांसमिशन में स्लिपर क्लच का एक एक्स्ट्रा फीचर भी दिया गया है, जो की हार्ड ब्रैकिंग के वक्त पिछले टायर को लॉक होने से बचता है। वही सस्पेंशन की बात करि जाये तो x440 में USD फोर्क्स मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। क्लासिक 350 में रॉयल एनफील्ड ने टेलीस्कोपिक फोर्क्स ट्विन शॉक रियर सस्पेंशन दिया है।

बेहेतरीन फीचर्स

Harley-Davidson x440
Harley-Davidson x440

दोनों ही बाइक्स में फीचर्स की कोई कमी नहीं है। दोनों ही बाइक्स में मॉडर्न और एडवांस फीचर्स की बरमार है , परन्तु x440 आपने साथ classic 350 से थोड़े ज्यादा फीचर्स लाती है। X440 में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है और साथ ही चार्जिंग के लिए USB पोर्ट की सुविधा भी है। Classic 350 एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है और ब्रैकिंग के लिए सिंगल चैनल ABS सिस्टम का प्रयोग किया गया है। वही Harley-davidson X440 में ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम का प्रयोग किया गया है।

Leave a Comment