गोवा सरकार ने कहा की 2024 तक सभी टूरिस्ट व्हीकल को EV कर दिया जायगा

गोवा की नई EV policy

कार्बन एमिशन्स को कम करने के लिए और eco फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन को प्रमोट करने के लिए Goa सरकार ने अभी एक नई policy जारी करि है। इस policy के के चलते तहत 2024 तक Goa की साडी रेंटल कार्स और बाइक्स को इलेक्ट्रिक बनाने का आदेश जारी हुई है। और अभी तक जितनी भी गाड़िया goa के अंदर रेंटल सर्विस के लिए इस्तेमाल होती आरही थी, उनसभी को सरकार ने इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में जून 2024 से पहले बदलवाने के लिए बोलै है।

Goa का ग्रीन विज़न

MG EV
MG EV

अभी हाल में ही हुई Energy transitions working group meeting को की G20 summit का एक हिस्सा थी, वहा Goa के मुख्य मंत्री प्रमोद सावंत जी ने Goa के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को एक फ्रेंडली बनाने की बात करि है और इस बदलाव सा मेहवत सबको समझाया है। व्हीकल से निकल रहे एमिशन पर्यावरण के लिए कितने हानि करकरे है, उसने किस प्रकार ग्लोब वार्मिंग बढ़रही है, आतियादि मुददो पर इस मीटिंग में चर्चा करि गई। Goa में सबसे बड़ी इंडस्ट्री उनकी टूरिज्म इंडस्ट्री है, goa में इसी कारण वह के कार्बन एमिशन का 40 % सिर्फ और सिर्फ पेट्रोल व् डीजल गाड़ियों से आता है। Goa में कार्बन एमिशन कम करने के लिए वह की सरकार अब पुरे प्रदेश को टूरिज्म और रेंटल सर्विस के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर शिफ्ट करना चाहा रही है।

सरकार दवारा लिए गए कदम

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए Goa की सरकार ने अब एक क्लियर गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके अनुसर जनुअरी 2024 की शुरवात से सभी टूरिस्ट व्हीकल्स, कैब, और रेंटल बाइक्स को इलेक्ट्रिक होना जरुरी है। इसके अल्वा सरकार भी जनुअरी 2024 से अब जितने भी लाइट मोटर व्हीकल्स (LMVs) खरीदेगी वो सब भी अब इलेक्ट्रिक होंगी। ऐसा करके गोवेर्मेंट बाकि आर्गेनाइजेशन और इंडिवीडुअल्स को ग्रीन मोबिलिटी सोलूशन्स को इस्तेमाल करने के लिए और उनमे शिफ्ट कर जाने के लिए। सरकार की इस नई policy के अनुसार जो रेंटल सर्विस और टैक्सी सेरिवेस में गाड़िया पहले से इस्तेमाल करि जा रही है, उनमे से 30 % गाड़ियों को उनके मालिक को रेट्रोफिट करके इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन देना होगा।

Goa की इस नई policy के फाईदे

MG COMET
MG COMET

Goa साकार दवारा ले गई यह नई policy के कारण goa में कई प्रकार के बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे Goa की सड़को में ज्यदा तर चलने वाली गाडी 2024 तक इलेक्ट्रिक होंगी, इसके अल्वा इस policy के कारण goa में वायु प्रदूषण भी काम होगा। वायु प्रदूषण के कम हो जाने पे Goa और भी ज्यादा हरबार और सावच हो जायेगा । इसके अल्वा Goa के लोगो को और रेंटल सेरिवेस के मालिकों को इलेक्ट्रिक गाड़िया लम्बे दौर में ज्यादा किफायती पड़ेंगी और उनकी काफी बचत भी करएंगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के Goa में आजाने से, Goa में एक नया मार्किट बनेगा जो की इलेक्ट्रिक गाड़ियों का होगा। यह मार्किट कई लोगो को रोज़ गर देगा और Goa की इकॉनमी को बढ़ावा देगा।

Leave a Comment