Ammonia से चलने वाला इंजन
एक रेस मे जहा सभी इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स कम्पनिया अपने आप को एनवीरोमेन्टली फ्रेंडली फ्यूल की रेस मे सबसे आगे रखना चाहा रही है। वही दूसरी ओर एक कंपनी, Guangzhou Automobile Group Co (GAC) ने अपना ammonia पावर इंजन को सभी के सामने लांच किया है। यह एक चीनी कंपनी है। यह लांच कंपनी के एनुअल टेक्नोलॉजी इवेंट मे हुआ जो की बीजिंग मे करवाया गया था। आइये जानते है इस Ammonia से चलने वाले इंजन के बारे मे।
परफॉरमेंस
Ammonia को एक साफ फ्यूल माना जाता है। पहले भी अमोनिया को लेके रिसर्च करि गई है ताकि इसका प्रयोग हम शिप्स,ट्रक्स,ओर ट्रेंस को चलाने मे ला सके। परन्तु अब इस इंजन के अजाने से इसका प्रयोग कार मे भी संभव होगा। कंपनी ने अभी 2.0 लीटर का इंजन बनाया है, जो की सुरक्षा ओर सफलता पूर्वक अमोनिया को जला के ऊर्जा का उत्पादन करता है। यह इंजन 120 kw का पीक आउटपुट दे पता है, इसके अल्वा इसका कार्बन एमिशन बाकियो से 90% कम है।
Ammonia इंजन का भविष्य
यह Ammoina से चलने वाला इंजन अभी अपने शुरुवाती दौर मे है। आने वाले भविष्य मे शायद यह इंजन एक अच्छा अल्टरनेटिव फ्यूल का विकल्प बनके उभर सकता है। यह इंजन आने वाले समय मे हमे ग्लोबल कार्बन फुटप्रिंट को घंटे मे मदद कर ग्लोबल वार्मिंग को काम कर सकता है।