Contents
Fisker की नई Ocean SUV
अमेरिकन इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर Fisker ने अभी हाल फ़िलहाल ही अपनी विज्ञानं एडिशन को मार्किट में announce किया है। यह गाडी एक स्पेशल वैरिएंट है उनकी सबसे ज्यादा प्रशिद्ध Ocean Suv का, जिसको को की भारतीय मार्किट के हिसाब से बनाया गया है। Fisker ने अपनी कंपनी को भारत में कुछ लिमिटेड गाड़िया ही बनाने का सोचा है। इन्होने भारत में केवल 100 यूनिट्स बनाने का सोचा है। Fisker यह प्रोडक्शन को सितम्बर 2023 से पहले पहले पूरा करना चाहती है ताकि वो इस साल के 4th क्वाटर में अपनी एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लोगो को डिलीवर कर सके।
Fisker की Manga और Foxconn के साथ पार्टनरशिप
भारत में अपनी गाड़ियों के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए fisker ने Manga international और foxconn के साथ एक strategic पार्टनरशिप करि है। Manga एक इंटरनेशनल ऑटोमोटिव सप्लायर है,जो की अब Ocean EV उसके austrian यूनिट में बनाएगा और भारत तक शिप करेगा। इसके अल्वा Foxconn एक बहुत बड़ा मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर है जो की अब Fisker की नई आने वाली PEAR इलेक्ट्रिक व्हीकल को इंडियन मार्किट के लिए इंडिया में ही बनाएगा।
Ocean सुव की प्राइस
Fisker भारत में भी अपना एक अच्छा मार्किट बनाना चाहता है, इसके लिए यह कंपनी कुछ भी करने को तैयार है। FIsker ने अभी यह भी वादा किया है की वो अपनी आने वाली Ocean SUV को उसी कीमत पर लांच करेगा जिस कीमत पर वो यह गाडी को European मार्किट में लांच करता है। भारत में जो भी इम्पोर्ट टैक्सेज और लॉजिस्टिकल चार्ज होता है वो सब मिला के जो कुल लगत आएगी Ocean SUV की वो european मार्किट वाली Ocean SUV के बराबर होगी। यूरोप के जर्मन में यह 69,950 EUR की है वो भी बिना इम्पोर्ट टैक्सेज या लोगिस्टिक चार्ज के, जिसका मतलब की यह SUV इंडिया में 64.5 लाख रुपए के अस पास भारत में लांच होगी।
शानदार फीचर्स और परफॉरमेंस
Fisker Extreme में आपको 360 miles की बहुत ही शानदार रेंज देखने को मिलती है। यह रेंज इस इलेक्ट्रिक SUV को इस सेगमेंट की सबसे लम्बी रेंज वाली गाडी बना देती है। Europe में यह गाडी 707 km की रेंज देदेती है। इस SUV में मॉडर्न और एडवांस फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है, इसमें आपको हीटिड सीट्स दोनों ही फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए मिल जाती है। इसके अलावा इसमें Solarsky रूफ भी दिया गया है, इसमें एक 17.1 inch का सेंट्रल टचस्क्रीन भी दिया गया है, इसके अल्वा इसमें एक डिजिटल rear view मिरर, ELS studio 3d Sound सिस्टम और एक पॉवरेद टेल गेट भी दिया गया है।