Contents
हैचबैक गाड़ियों के डिस्काउंट व ऑफर्स
अगर आप आपके लिए एक नई हैचबैक कार को खरीद ने का सोच रहे है और सही समय का इंतज़ार कर रहे है, ताकि इस फेस्टिव सीजन में आप अपने लिए बढिये ऑफर्स व डिस्काउंट के साथ हैचबैक को खरीद पाए। तो आपके लिए यह अक्टूबर का महीना, हैचबैक कार खरीदने के लिए सबसे बढ़िया रहेगा। इस वक्त फेस्टिव सीजन के चलते कई सारे बड़े ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर भारत के अंदर अपनी हैचबैक गाड़ियों पे बड़े भरी डिस्काउंट दे रहे है।
1. Citroen C3
Cirtoren कंपनी की C3 हैचबैक अभी हाल ही में भारतीय मार्किट के अंदर लाइ गई है। इस हैचबैक कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इस गाडी में आपको कई सारे शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। C3 में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस हैचबैक को 83 PS की पावर और 118 Nm का टार्क पैदा करके देता है। इस गाडी में आपको 5 स्पीड मैन्युअल या AMT गियरबॉक्स का विक्लप देखने को मिल जाता है। C3 भारतीय मार्किट में मत्र 5.99 लाख रुपए की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है। सिट्रोएन कंपनी अपनी C3 हैचबैक पे इस फेस्टिव सीजन ₹50,000 रुपए का कॅश डिस्काउंट, ₹25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और ₹10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
2. मारुती सुजुकी Ignis
मारुती सुजुकी Ignis एक क्विर्की और फन टू राइड हैचबैक है, जो की नोजवान और अर्बन ग्राहकों के लिए मारुती सुजुकी दवारा बनाई गई है। इस गाड़ी में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको पेप्पी इंजन और कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो की इस गाडी में 83 PS की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है । इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹4.95 रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा इस गाडी पे मारुती सुजुकी इस फेस्टिव सीजन ₹70,000 रुपए तक का भरी डिस्काउंट दे रही है।
3. मारुती सुजुकी सेलेरिओ
मारुती सुजुकी सेलेरिओ भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक है। इस गाडी में आपको प्रैक्टिकल और आरामदायक राइड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। मारुती सुजुकी सेलेरिओ के अंदर आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 68 PS की पॉवर और 90 Nm का टार्क पैदा करता है। भारत के अंदर मारुती सेलेरिओ की कीमत मत्र ₹ 4.65 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा मारुती सुजुकी इस फेस्टिव सीजन पे अपनी सेलेरिओ हैचबैक पे ₹35,000 रुपए का कॅश डिस्काउंट, ₹20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और ₹4,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है।
4. हुंडई ग्रैंड i10 Nios
हुंडई के तरफ से आने वाली ग्रैंड i10 nios, असल में एक प्रीमियम और फीचर्स से भरी हैचबैक गाडी है। इस हैचबैक में आपको स्मूथ और रिफाइंड परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको शानदार मॉडर्न स्पेसियस केबिन भी दिया गया है। इस गाडी के अंदर आपको तीन प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जाते है : 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का डीजल इंजन। ग्रैंड i10 nios की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 5.28 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। हुंडई इस फेस्टिव सीजन अपनी i10 nios पे ₹50,000 रुपए तक का फायदा अपने ग्राहकों को दे रही है। इस गाडी में आपको इस फेस्टिव सीजन ₹30,000 रुपए का कॅश डिस्काउंट देखने को मिल जाता है, इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को मिला के ₹10,000 रुपए का डिस्काउंट और देखने को मिल जाता है।
येह भी देखिए: देश की सबसे प्रीमियम व सस्ती इलेक्ट्रिक कार है MG Comet EV