Ducati Diavel V4 हुई लांच 25.91 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर

Ducati Diavel V4

हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की दुनिया में, Ducati ने फिरसे एक और बार सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। Ducati ने अब उनकी Diavel V4 को भारतीय मार्किट में लांच कर, भारतीय प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मार्किट को हिला के रख दिया है । Ducati ने अपनी इस शानदार मशीन में पावर क्रूजर की जलक देने का वादा किया है। आइये जानते है की क्यों है यह मोटरसाइकिल इतनी खास।

पावर और परफॉरमेंस

Ducati Diavel V4
Ducati Diavel V4

Ducati ने अपनी इस Diavel V4 स्पोर्ट मोटरसाइकिल में 1158 cc का V4 ग्रानटूरिस्मो इंजन दिया हुआ है। यह इंजन वही है जो की डुकाटी की मॉलटीस्ट्राडा V4 में आता है। यह इंजन भले ही थोड़ा पुराना हो, पर डुकाटी के तरफ से करी गई tunning ने इस इंजन को पहले से भी ज्यादा पावरफुल बना दिया है। यह इंजन अब 168 hp की पावर और 126 Nm का टार्क पैदा करता है। Diavel V4 में आपको 9 hp पावर ज्यादा देखने को मिलती है Diavel 1260 से ।

इस शानदार मोटरसाइकिल में कंपनी ने एक नया सिलिंडर दीएक्टिवशन सिस्टम दिया हुआ है। यह सिस्टम इस गाडी की एफ्फिसेनी को और भी ज्यादा बड़ा देता है। इस फीचर के कारण यह मोटरसाइकिल बड़ी ही होशियारी से अपने दोनों ही रियर सिलिंडर्स को जब जरुरत न हो तब बंद कर देता है। ऐसा करने से यह सिस्टम इस गाडी की एफिशिएंसी को काफी ज्यादा बड़ा देता है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। यह गियर बॉक्स बी डायरेक्शन क्विकशिफ्टर के साथ देखने को मिलता है।

डिज़ाइन और कीमत

Ducati Diavel V4
Ducati Diavel V4

Ducati की Diavel V4 में आपको नई और फ्रेश LED हेडलाइट्स देखने को मिल जाती है, जहा इसमें हॉर्स-शू शेप की LED DRL भी देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इसमें आपको टू टोन एलाय व्हील्स भी देखने को मिल जाते है, जो की डियमों कट फिनिश के साथ आते है। इसके टेल लैंप में भी आपको छोटे छोटे LEDs दिए हुए है । भले ही यह एक v4 मोटरसाइकिल हो पर फिर भी इस मोटरसाइकिल के शानदार डिज़ाइन के कारण यह मोटरसाइकिल मत्र 236 kg की है। अगर इस मोटरसाइकिल की कीमत की बात करी जाये तो यह आपको भारत में मत्र 25.91 लाख रुपए की देखने को मिल जाएगी।

Leave a Comment