Tesla Cybertruck
टेस्ला एक ऐसी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में हो रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल रेवोलुशन में बहुत बड़ा योगदान रखती है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी शानदार रेंज, परफॉरमेंस, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स वाली ऑटोनोमस ड्राइविंग गाड़ियों के लिए जानी जाती है। टेस्ला ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपने cybertruck को लांच करने का सोचा है। टेस्ला cybertruck एक इलेक्ट्रिक फुल साइज पिचकूप ट्रक है, जो की स्पोर्ट्स कार की परफॉरमेंस के साथ साथ ट्रक की यूटिलिटी रखने का दवा करता है। आइये जानते है की क्यों टेस्ला cybertruck है इतना खास।
आकर्षक डिज़ाइन
Cybertruck में आपको अनोखा और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की एक स्टील्थ फाइटर जेट या sci fi आरमोरड गाडी जैसा दिखता है। इस गाडी की बॉडी को अल्ट्रा हार्ड 30 X कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है, जो की इसको डेंट, स्क्रैच और करोशं रहित बनती है। इसके अलावा इस कार में जो खिड़की दी गई है, जो भी अर्मोरेंड गिलास से बनाई जाएगी, जो की शटरप्रूफ होगी। इस कार में आपको 17 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड भी देखने को मिलने वाला है।
परफॉरमेंस
टेस्ला का cybertruck न केवल बढ़िया डिज़ाइन के साथ आता है, परन्तु इसमें आपको बढ़िया ऑन रोड और ऑफ रोड परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। टेस्ला ने इस ट्रक को तीन वैरिएंट में लांच किया है : सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव, ड्यूल मोटर आल व्हील ड्राइव और त्रि मोटर आल व्हील ड्राइव। जहा पे इसके सिंगल मोटर वर्शन में आपको 250 माइल्स की रेंज और 7500 पौंड की टोइंग कैपेसिटी देखने को मिलने वाली है। वही इस ट्रक के ड्यूल मोटर वैरिएंट में आपको 300 माइल्स की रेंज और 10,000 पौंड की टोइंग कैपेसिटी भी देखने को मिलने वाली है। इस गाडी के त्रि मोटर वैरिएंट में आपको 500 माइल्स की रेंज और 14,000 पौंड की टोइंग कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।
वेरिएंट | रेंज | टोइंग कैपेसिटी |
---|---|---|
सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव | 402 km | 3401 Kg |
ड्यूल मोटर आल व्हील ड्राइव | 482 km | 4535 Kg |
त्रि मोटर आल व्हील ड्राइव | 804 km | 6350 Kg |
किफायती कीमत
टेस्ला का Cybertruck भारत के अंदर जल्द ही देखने को मिलने वाला है। इस गाड़ी को टेस्ला भारत के अंदर एक किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। अभी तक टेस्ला कंपनी ने इस कार को लेके कोई भी बात पक्के तौर से नहीं बताई गई है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹32 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। और इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹57 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।
यह भी देखिए: ₹1.39 लाख में मिलेगी ये कमाल की Citroen C3 Aircross गाडी