हुंडई ने Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन
Hyundai motor india limited (HMIL) ने इंडियन ऑटोमोटिव मार्किट में अपनी दो नई गाड़ियों के लांच के धूम मचा दी है। हुंडई कंपनी के तरफ से आने वाली उनकी दो गाड़िया Creta और Alcazar, अपने स्टाइल कम्फर्ट और परफॉरमेंस के कारण पुरे ही भारत में बहुत ज्यादा पॉपलुआर है। यह दोनों ही गाड़िया एक समय पे भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूचि में आती थी। हुंडई कंपनी नई अपनी इन्ही दो SUV को अब और भी ज्यादा अडवेंचरउस बनाते हुए इन् दोनों का ही एक नया एडवेंचर एडिशन निकला है ।
पावर और परफॉरमेंस
हुंडई की creta और alcazar के एडवेंचर एडिशन में आपको पावरफुल और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। हुंडई की Creta Adventure एडिशन में आपको 1.5 लीटर का NA चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 115 PS की पावर और 143.8 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने आपको 6 स्पीड का मैन्युअल और iVT ट्रांसमिशन दिया है।
Alcazar के एडवेंचर एडिशन में आपको दो पावरफुल पॉवरट्रेन दिए गए है। जिसमे से पहला है ,1.5 लीटर लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 160 ps की पावर और 253 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको एक 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। वही दूसरे पॉवरट्रेन विकल्प में, आपको एक 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो डीजल इंजन दिया गया है । यह इंजन 116 Ps की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है।। इस इंजन के साथ कंपनी एक 6 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है।
डिज़ाइन और फीचर्स
इन दोनों ही गाड़ियों के एडवेंचर एडिशन में आपको मॉडर्न और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। इन एडवेंचर एडिशन में आपको पूरा ही काले थीम का इंटीरियर देखने को मिलता है, जहा इसमें हलके सेज हरे रंग के कुछ एलिमेंट्स दिए गए है। इस गाडी के डैशकैम में आपको हाई क्वालिटी के ड्यूल कैमरे देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इस गाडी में रुग्गड़ दरवाजे, 3d डिज़ाइन एडवेंचर मेट, मेटल पैडल्स जैसे कई अन्य प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए है।