Citroen C3 Aircross में मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस

Citroen C3 Aircross

Citroen एक फ्रेंच ऑटोमोबाइल जायंट है जो अपनी एडवांस और सिंपल टेक्नोलॉजी के लिए जनि जाती है। अब यह कार मैन्युफैक्चरर तैयार है भारत के ऑटोमोटिव मार्किट में उतरने के लिए। यह कंपनी बहुत ही जल्द भारत में इनकी हाइली एंटीसिपेटेड Citroen C3 aircross को भारत में लांच करने वाली है। यह एक मिड साइज SUV होने वाली है, जो की वही सेम CMP आर्किटेक्चर पे बनाई जाएगी जिसपे की C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक को बनाया गया था। यह कार हुंडई क्रेता, किआ सेल्टोस, जैसे कई अन्य करो को सीधी तकर देगी।

पावर और परफॉरमेंस

citroen c3 aircross
citroen c3 aircross

Citroen C3 aircross एक पावरफूल मिड साइज suv होगी। इस SUV को पावर देने के लिए कंपनी ने इस गाडी में एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। यह पावरफुल इंजन 110 PS की पावर और 190 Nm का दमदार टार्क पैदा कर पता है। इसके अल्वा इस SUV में आपको एक स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है। ऐसा माना जा रहा है की Citroen C3 aircross में कंपनी भविष्य में एक आटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देगी। यह गाडी 18.5 kmpl की माइलेज होंगे का दावा भी करती है।

फीचर रिच केबिन

citroen c3 aircross cabin
citroen c3 aircross cabin

Citroen कंपनी जैसे की अपने मॉडर्न और सरल फीचर्स के लिए जानी जाती है, तो इस मिड साइज SUV में आपको कई सारे फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाते है। इस SUV में आपको एक प्रोमिनेन्ट 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की विरलेस एप्पल कारप्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अल्वा इसमें आपको एक 7 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिल जाता है। इसमें कंपनी ने Citroen C3 aircross में मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील वो भी माउंटेड कंट्रोल्स के साथ दिया है।

इसके अल्वा इस मिड साइज SUV को प्रैक्टिकल और युसफूल बनाने के लिए कंपनी ने इसको, एक 5 सीटर वर्शन दिया है। इस सीटिंग वर्शन में इस SUV में आपको 444 लिट्रेस की काफी बड़ी बूट स्पेस देखने को मिल जाती है। वही अगर इसके सेवन सीटर वैरिएंट की बात करि जाये तो उसमे आपको 511 लिट्रेस की एक दम ही बड़ी बूट स्पेसेस देखने को मिलती है। इसके अल्वा इस गाडी की थर्ड रौ सीट्स को आप पूरी ही तरह से फ्लैट फोल्ड या हटा भी सकते है।

Leave a Comment