Citroen C3 Aircross लांच होगी केवल एक वैरिएंट में

Citroen C3 Aircross आएगी सिर्फ एक वैरिएंट में

Citroen एक फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी है जो की अपनी मॉडर्न और एडवांस ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत का ऑटोमोबाइल मार्किट दुनिया के टॉप 5 ऑटोमोबाइल मार्किट में से एक है। भारत में Mid साइज SUV का सेगमेंट बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और मुश्किल है। Citroen कंपनी अब भारत में अपनी नई मिड साइज SUV को भारत में लांच करने जा रही है। यह कार का नाम C3 aircross है।

Citroen C3 Aircross Max

Citroen C3 Aircross max
Citroen C3 Aircross max

Citroen C3 aircross भारतीय मार्किट में सिंगल ट्रिम में लांच होगी – मैक्स वैरिएंट। इस वैरिएंट में आपको 110hp की पावर देखने को मिलेगी। इस ट्रिम में आपको एक 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन एक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलता है। शुरवाती दौर में Citroen C3 ऐरक्रॉस में आपको दोनों हे : फाइव सीट और सेवन सीट कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलेगी। इसके अल्वा में आपको जल्द ही एक आटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन भी देखने को मिल सकता है।

Citroen C3 Aircross Max के फीचर्स

सिंगल ट्रिम में आने के बावजूद Citroen C3 aircross max में आपको इम्प्रेसिव फीचर्स की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस गाडी को कंपनी ने इस तरह से बनाया है की इसमें आपको कम्फर्टेबले और एन्जॉयबले ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। अगर इस कार के कुछ फीचर्स की बात करि जाये तो इसमें आपको , हलोजन हेडलैम्प्स, 17 इंच के अलॉयज, रिमूवेबल थर्ड रौ सीट्स, 10.25-inch की टचस्क्रीन और 7-inch का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है। इस गाडी में आपको सेफ्टी के लिए ड्यूल एयर बैग्स, ABS, EBD, ESP, Hill होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे अन्य कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Citroen C3 Aircross Max की खामिया

Citroen C3 Aircross max
Citroen C3 Aircross max

Citroen C3 Aircross Max भले ही ज्यादा तर एसेंशियल फीचर्स के साथ आती है। लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स भी है जो की इस गाडी में नहीं दिए गए है, परन्तु इसके सभी रिवल्स में वो फीचर्स देखने को मिलते है। इस गाडी में सनरूफ या कोई और प्रकार की एडवांस सनरूफ ऑप्शनस देखने को नहीं मिलते है। इसके अल्वा इस गाडी में आपको विरलेस चार्जिंग, फँसिएर डिजिटल स्क्रीन और LED हेडलैंप जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को नहीं मिलते है। अगर कम्फर्ट की बात करि जाये तो इस गाडी में वेन्टीलेटेड सेटस, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक ड्राइवर सीट एडजस्टमेंट जैसी सुविधाएं भी नहीं दी हुई है।

Leave a Comment