सुपरफास्ट BYD Seal होगी 5 मार्च को भारत में लांच – जानिए आकर्षक कीमत

BYD Seal EV

BYD एक जानी मानी चिनेसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी हाई टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर BYD जल्द ही अब अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD सील को लांच करने वाली है। इस कार को यह कंपनी जल्द ही मार्च 5 2024 को लांच करेगी। इस कार को पहेली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था।

सील एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी, जो की इंटरनेशनल मार्किट में हुंडई की Ioniq 6, टेस्ला मॉडल 3 और टोयोटा की सामर्य हाइब्रिड जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। भारतीय EV मार्किट में सभी एंथोसिएस्ट इस कार को लेके बहुत ही ज्यादा उत्सुक है। इस कार में आपको कमाल की परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिलने वाले है। आइए जानते है की क्यों है यह कार इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 43
BYD सील

BYD सील असल में BYD के डेडिकेटेड e प्लेटफार्म 3 पे आधारित है। इस कार को बढ़िया परफॉरमेंस, सेफ्टी और एफिशिएंसी के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है। यह कार 0.21 cd के ड्रैग केफीसिएंट के साथ आती है। इस कार में आपको क्रिस्टल LED हेडलैंप बुमेरांग आकार के LED DRLs के साथ देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको बड़ा ग्रिल लेस्स फ्रंट बम्पर भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

2 40
BYD सील

सील असल में BYD की ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको 61.4kwh की बैटरी और 82.5 Kwh की बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है। यह कार 550 km से लेके 700 km तक की रेंज बैटरी के विकल्प अनुसार दे देती है। इस कार में आपको 150 Kw तक की फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाती है। यह कार मत्र 30 मिनट में 10% से 80% तक पूरी चार्ज हो जाती है। यह कार दो इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग कर 530 bhp की पावर और 670 Nm का पीक टार्क पैदा करती है । इस कार में आपको 200 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी61.4 kWh और 82.5 kWh के विकल्प
रेंज550 km से 700 km तक
फास्ट चार्जिंग150 kW तक, 30 मिनट में 10% से 80% तक
मोटरदो इलेक्ट्रिक मोटर, 530 bhp, 670 Nm
टॉप स्पीड200 kmph

क्या होगी कीमत

BYD की सील एक प्रोमिसिंग इलेक्ट्रिक सेडान है, जो की स्टाइल, कम्फर्ट, टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड लाके देती है। इस कार को BYD जल्द ही मार्च 5 2024 को भारत में लांच कर देगी। इस कार की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया जा रहा है की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹55 लाख रुपए से शुरू होक, इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹60 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: 600Km रेंज के साथ जल्द लांच होगी Tata Harrier EV – जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment