Contents
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज ऑटो, भारत की एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी शानदार टू व्हीलर के कारण पुरे ही भारत में पसंद की जाती है। इनकी गाडी में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाती है। बजाज ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले स्कूटर सेगमेंट में अपना कमबैक किया है, जहा उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियता को देख अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज Chetak को भारत में लांच कर दिया है। अगर आप आपके लिए एक स्मार्ट व स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, तो बजाज Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।
मॉडर्न फीचर्स
Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपने डिज़ाइन के लिए बजाज की आइकोनिक स्कूटर बजाज चेतक से प्रेरणा ली है । बजाज का यह आइकोनिक स्कूटर 1980S और 1990S के समय का बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध स्कूटर था। बजाज के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको युनिबॉडी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको दो वैरिएंट उर्बाने एंड प्रीमियम, देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इसमें आपको सात रंगो के विक्लप भी देखने को मिल जाते है : वाइट, पिंक, ब्लैक, येलो, रेड एंड ब्लू। इस स्कूटर में आपको LED लाइटिंग और टर्न सिग्नल देखने को मिल जाते है।
Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, मोड, समय और तिथी जैसी अन्य कई जानकारी दिखता है। इसके अल्वा इसमें आपको ब्लूटूथ का भी फीचर देखने को मिल जाता है। इस कंसोल को चालक ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट भी कर सकता है।
पावरफुल परफॉरमेंस
Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, बजाज की एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 4 Kw की पीक पावर आउटपुट देखने को मिल जाती है, और 16 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल मिल जाता है । इस स्कूटर में में आपको 3 kwh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी IP67 की वाटर व डस्ट प्रूफ सर्टिफिकेशन के साथ आती है। इस स्कूटर में इस बाड़ी बैटरी के कारण आपको 85 Km की बढ़िया रेंज देखने को मिल जाती है। बजाज Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 5 घंटे में 0 से 100 % तक चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको दो प्रकार के ड्राइविंग मोड देखने को मिलते है : स्पोर्ट और इको।
किफायती कीमत व EMI प्लान
बजाज की Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट में बेहद ही किफायती दाम पे निकली गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की इसके बेस वैरिएंट के लिए भारतीय मार्किट में कीमत मत्र ₹1.28 लाख रुपए एक्स शोरूम है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बजाज कंपनी ने नए EMI प्लान भी निकले है, जिनके चलते आप इस स्कूटर को मत्र ₹26,300 की डाउन पेमेंट पे खरीद सकते है, बस फिर आपको आने वाले 3 साल तक मत्र ₹3,458 रुपए की EMI भरनी होगी।
डाउन पेमेंट | EMI |
---|---|
₹6,102 | ₹4,187 |
₹13,100 | ₹3,934 |
₹19,900 | ₹3,689 |
₹26,300 | ₹3,458 |