BMW ले आया है अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा कमाल की परफॉरमेंस

BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर

BMW ने अभी कुछ समय पहले हे उनकी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 02 को मार्किट में दिखाया है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल को खास कर बनाया गया है ताकि यह यह इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक के बिच की दुरी को काम कर सके। यह एक कॉम्पैक्ट साइज के साथ आएगी और अपने साथ कई सरे इम्प्रेससिवे फीचर्स लाएगी। आइये जानते है की क्यों है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।

दमदार परफॉरमेंस

BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर
BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर

BMW की यह CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 15 hp की पावर मिल जाती है। यह एक सिंगल चार्ज में 90 km तक चल जाती है और इसकी टॉप स्पीड 95 kph है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बढ़िया रेंज और दमदार परफॉरमेंस का शानदार तालमेल अपने साथ लती है। यह गाडी मात्र 5 घंटे और 12 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। यह गाडी का वेट 132 kg है जो की इसको दुनिया की सबसे हलकी इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक बनता है।

आधुनकि और शानदार फीचर्स

BMW की CE 02 में आपको आधुनिक और शानदार फीचर्स की भरमार देखने को मिलती है। इसमें आपको एक रोबस्ट सस्पेंशन सिस्टम मिल जाता है , इसमें आपको USD फोर्क और मोनोशॉक का सेटअप मिल जाता है। आइल अल्वा इसमें आपको सिंगल साइडेड स्विंग arm भी मिल जाता है। अगर सुरक्षा की बात करि जाये तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 296 mm का डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल ABS दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट, 3.5-इंच टफ्ट डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कीलेस स्टार्ट जैसे कई सारे आधुनकि फीचर्स भी देखने को मिलते है।

किस कीमत पर होगी लांच

BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर
BMW CE 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में अभी तक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच नहीं किया गया है। परन्तु अगर इंटरनेशनल प्राइस की बात करि जाये, तो इसका बेस वैरिएंट USD 7,599 डॉलर (6.2 लाख रुपए ) और हाईलाइन trim वैरिएंट USD 8,474 डॉलर ( 7 लाख रुपए ) का देखने को मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो की खूब सरे फीचर्स वाले एक ऐसे स्कूटर को ढूंढ रहे हो, जिसको की वो अपने हिसाब से बहुत ज्यादा कस्टमाइज कर पाए।

Leave a Comment