BMW ने लांच करि उनकी BMW सेकंड जनरेशन M2। यह एक Two-डोर स्पोर्ट्स कूप कार है, यह एक सिंगल वैरिएंट मे हे आती है ,और आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। मैन्युअल गियरबॉक्स का भी विकल्प है परन्तु उसको एक्सटेनसीवे ऑप्शन लिस्ट मे से लेना होगा। यह गाडी बहुत हे लिमिटेड मत्रा मे भारत मे ले जाएगी और इसको लाने के लिए कंपनी कम्प्लीटली बिल्ट उप (CBU) रूट का उसे करेगी।
पावरफुल इंजन और दमदार परफॉरमेंस
BMW की इस सेकंड जनरेशन M2 के अंदर 3 लीटर का इनलाइन सिक्स सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया जायेगा। यह दमदार इंजन 460 HP की पावर और 550 Nm का टार्क पैदा करके इस गाडी को देगी। इस गाडी मे एक 8 speed टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। यह एक रियर व्हील ड्राइव कार है। यह कार 0 to 100 kmph की रफ़्तार मात्र 4.1 सेकण्ड्स मे पा लेती है। इस गाडी की टॉप स्पीड 250 Kmph है।
आकर्षित फीचर्स
इंडिया की BMW सेकंड जनरेशन M2 मे कई शानदार मॉर्डन फीचर्स दिए जाते है जैसे, कम्फर्ट एक्सेस सिस्टम, पॉवरेद सीट्स विथ मेमोरी फंक्शन, M सीट बेल्ट्, अडाप्टिव LED हेडलैंप, हरमन kardon साउंड सिस्टम, wirless चार्जिंग, M सडोलिने ट्रिम, आतियादी। इसके अल्वा इसमें 19 इंच के फ्रंट एलाय व्हील और रियर मे 20 इंच के एलाय व्हील मिल जाते है। इसके अल्वा इसमें एक 14.9-inch की इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी है , और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी 12.3-inch के डिजिटल डिस्प्ले के तौर पर दिया गया है।