Birla Electro EV इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 125 KM की रेंज व बढ़िया कीमत

Birla Electro EV इलेक्ट्रिक स्कूटर

Birla Electro, भारत की एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। इन्होने हाल फ़िलहाल ही अपनी नई और लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, Birla Electro EV स्कूटर को मार्किट में लांच किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार रेंज के साथ-साथ कई मॉडर्न फीचर, किफायती दाम में मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

Birla Electro EV स्कूटर को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें एक 60 V की लिथियम आयन बैटरी का युस किया है। यह बैटरी एक सिंगल चार्ज में 125 Km की रेंज देदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने शानदार BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है, जिससे की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2500 वाट्स की पीक पावर दे पाती है। बैटरी और मोटर के इस शानदार मेल से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 kmph की टॉप स्पीड भी देदेती है।

शानदार फीचर्स और किफायती कीमत

Birla Electro EV
Birla Electro EV

अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स से भी भरी हुई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे शानदार और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया गया है। इसके अल्वा इसमें LED लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, USB पोर्ट, बूट लाइट और स्टार्ट बटन जैसे फीचर्स भी दिए गए है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत ₹70,000 रुपए है। जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती है। Birla Electro EV स्कूटर में कंपनी ने 4 कलर का ऑप्शन भी दिया है : रेड, ब्लैक, ब्लू और वाइट।

Leave a Comment